19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंद पर जड़ा शतक, न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया बड़ा रिकॉर्ड

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने करियर का दूसरा टी20 आई शतक जड़ दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में सूर्या ने नाबाद 111 रन बनाये. सूर्य की इस पारी के दम पर भारत ने 191 रन का स्कोर पोस्ट किया और न्यूजीलैंड को 65 रनों से हरा दिया है.

भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कमाल की पारी खेलते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 49 गेंद पर शतक जड़ दिया. सूर्यकुमार की नाबाद 111 रनों की पारी ने भारत को न्यूजीलैंड पर 65 रनों की बड़ी जीत में मदद की. जैसे ही उन्होंने अपने करियर का दूसरा टी20 शतक जड़ा कप्तान हार्दिक पांड्या ने उन्हें दौड़कर गले लगा लिया. सूर्यकुमार ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टी20 शतक जड़ा था.

T20 रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज हैं सूर्या

सूर्यकुमार यादव पारी के 7वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने ताबड़तोड़ शॉट खेलने शुरू कर दिये. न्यूजीलैंड का कोई भी गेंदबाज उन्हें गेंदबाजी करते समय सहज नहीं था. पूरी पारी के दौरान, इस बल्लेबाज ने दिखाया कि क्यों वह टी20 आई रैंकिंग में नंबर वन पर है. हाल ही समाप्त हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार ने तीन अर्धशतक जड़े और विराट के बार रन बनाने में दूसरे नंबर पर रहे.

32 गेंद पर सूर्यकुमार ने पूरा किया अर्धशतक

रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये सूर्यकुमार ने 32 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने 17 गेंद पर ही शतक पूरा कर लिया. सूर्यकुमार ने आज की अपनी नाबाद 111 रनों पारी में 11 चौके और सात छक्के जड़े. आखिरी ओवर में भारत एक ही रन बना सका. इस ओवर में तीन बल्लेबाज आउट हुए और सूर्य को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, नहीं तो शायद भारत का स्कोर 200 के पार होता.

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ईशान किशन और ऋषभ पंत की जोड़ी सलामी बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर उतरी दोनों के बीच 36 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन पंत छह रन के स्कोर पर आउट हो गये. ईशान किशन ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले और टीम के लिए 36 रनों का योगदान दिया. श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या ने 13-13 रन बनाये. आखिरी ओवर में हार्दिक के अलावा, दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर का विकेट गिरा. भारत ने न्यूजीलैंड को 192 रनों का लक्ष्य दिया. न्यूजीलैंड की पूरी टीम 126 रन पर आउट हो गयी और भारत 65 रन से यह मुकाबला जीत गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें