भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को कौन नहीं जानता. सूर्या ने अपने शानदार बल्लेबाजी के दम पर यह मुकाम हासिल किया है. वह क्रिकेट के मैदान में 360 डिग्री शॉट लगाने में माहिर हैं. आज हर कोई उन्हें स्काय (SKY) के नाम से जानता है. लेकिन, शायद ही कोई जानता होगा की सूर्यकुमार यादव को सबसे पहले किसने स्काय कह कर पुकारा था. आखिर किसने दिया है उनको यह नाम.
इस महान खिलाड़ी ने किया था सूर्यकुमार का नामकरण
सूर्यकुमार यादव ने अपने इस नामकरण को लेकर एक इंटरव्यू में खुलासा किया था. सूर्या ने बताया, ‘मैं जब साल 2014 में पहली बार केकेआर (KKR) की टीम में शामिल हुआ, तब कप्तान गौतम गंभीर ने मुझे यह नाम दिया. एक दिन जब हम प्रैक्टिस के लिए निकले तो उन्होंने दो-तीन बार SKY- SKY कहकर किसी को बुलाया. लेकिन मैंने इस पर ध्यान नहीं दिया. तब गौटी भाई ने मुझसे कहा कि भाई, तुम्हें ही बुला रहा हूं. थोड़ा इधर तो देख ले. फिर उन्होंने कहा कि पहले यह तो देख ले कि तुम्हारा नाम कैसे शुरू होता है. इसके बाद मैंने इस पर ध्यान दिया.’
10 साल बाद मिली थी भारतीय टीम में जगह
साल 2010 से घरेलू क्रिकेट खेल रहे सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम में जगह बनाने में काफी मसकत करनी पड़ी. सुर्या को टीम शामिल होने में 10 साल से भी ज्यादा का वक्त लगा. यही वजह है कि जब से उन्होंने टीम इंडिया में एंट्री की है तब से एक के बाद एक कई धमाकेदार पारियां खेल चुके हैं. सूर्या ने साल 2021 में भारत के लिए पहला मैच खेला. उन्होंने अब तक 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है . सूर्या ने इन 22 मैचों में 38.11 की औसत और 175.60 की स्ट्राइक रेट से 648 रन बनाये. वह एक शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं. सूर्यकुमार के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उनका खेलना तय माना जा रहा है.