23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Syed Mushtaq Ali Trophy: मुश्ताक अली ट्रॉफी पर कोरोना का साया, मुंबई के 4 खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव

विश्वसनीय सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा कि सीनियर टीम के चार खिलाड़ियों का परीक्षण पॉजिटिव आया है. ये खिलाड़ी शम्स मुलानी, साइराज पाटिल, प्रशांत सोलंकी और सरफराज खान हैं.

मुंबई : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर कोरोना का साया मंडराने लगा है. मुंबई टीम में शामिल चार खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसकी वजह से टीम में चार नये खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. सूत्रों ने बताया कि मुंबई के चार खिलाड़ी शम्स मुलानी, साइराज पाटिल, प्रशांत सोलंकी और सरफराज खान कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

विश्वसनीय सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा कि सीनियर टीम के चार खिलाड़ियों का परीक्षण पॉजिटिव आया है. ये खिलाड़ी शम्स मुलानी, साइराज पाटिल, प्रशांत सोलंकी और सरफराज खान हैं. यह भी पता चला है कि मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने इन चारों के स्थान पर नये खिलाड़ियों का चयन कर दिया है जिनके नामों की घोषणा जल्द की जायेगी.

Also Read: T20 World Cup: हरभजन सिंह ने पाक खिलाड़ी के सर से उतारा जीत का नशा, भज्जी ने अपने जवाब से किया बोल्ड

सूत्रों ने कहा कि हम (चारों नये खिलाड़ियों का) रैपिड एंटिजन टेस्ट और आरटी-पीसीआर परीक्षण करवा रहे हैं तथा उनकी रिपोर्ट जल्द आ जायेगी जिसके बाद ही वे टीम से जुड़ेंगे. हम टीम के अन्य सदस्यों का भी आरटी-पीसीआर परीक्षण करवा रहे हैं. मुंबई को चार नवंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिये ग्रुप बी में रखा गया है और वह अपने लीग मैच गुवाहाटी में खेलेगा. उसका पहला मैच कर्नाटक से होगा.

टीम इंडिया इस वक्त यूएई और ओमान में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 खेल रही है. वहां से भी 4 नेट गेंदबाजों को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए भारत भेज दिया गया. स्पिनर कर्ण शर्मा, शाहबाज अहमद, के गौतम और वेंकटेश अय्यर वापिस लौट चुके हैं. बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि टूर्नामेंट शुरू होने के बाद इतने नेट सत्र नहीं होंगे. इसलिए गेंदबाजों को वापस भेजा गया है.

Also Read: T20 World Cup: पाकिस्तान की जीत से भारत को फायदा, अब सेमीफाइनल में ऐसे पहुंचेगी कोहली एंड कंपनी

राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को लगता कि इन गेंदबाजों को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने से एक बेहतरीन अभ्यास मिलेगा. जिन चार नेट गेंदबाजों को यूएई रूकने के लिए कहा गया है उनमें आवेश खान, उमरान मलिक, हर्षल पटेल और लुकमान मेरिवाला शामिल हैं.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें