टी20 वर्ल्ड कप 2021 से ठीक पहले टीम इंडिया में बगावत की खबरें सामने आ रही हैं. इंग्लैंड सीरीज खत्म होने के बाद मीडिया में खबर आयी कि कप्तान विराट कोहली के खिलाफ साथी खिलाड़ियों ने बगावत कर दी है. कुछ खिलाड़ियों ने बीसीसीआई सचिव जय शाह से कोहली की शिकायत भी की थी.
अब कोहली के खिलाफ शिकायत करने वाले खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं. न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली की कप्तानी को लेकर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने बीसीसीआई सचिव जय शाह से शिकायत की थी. पुजारा और रहाणे ने शाह को फोन किया था.
खबर है कि पुजारा और रहाणे की शिकायत के बाद बीसीसीआई ने अन्य खिलाड़ियों से भी मामले के बारे में जानकारी ली. जिसके बाद बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरा खत्म होने के बाद कार्रवाई करने का निर्णय किया.
मालूम हो इंग्लैंड दौरा खत्म होने के बाद खिलाड़ी अलग-अलग चार्टड विमानों से यूएई पहुंचे थे. आईपीएल 2021 में शामिल होने यूएई पहुंचे विराट कोहली ने अचानक टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी. इसे भी उस घटना से जोड़कर देखा जा रहा है.
दरअसल मामला तब शुरू हुई जब टीम इंडिया न्यूजीलैंड से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला शर्मनाक तरीके से हार गयी थी.
हार के बाद विराट कोहली ने प्रेस वार्ता में खिलाड़ियों पर बड़ा आरोप लगाया था कि टीम में जज्बा खत्म हो गयी है. कोहली के इस बयान से साथी खिलाड़ी नाराज हो गये थे. जिसके बाद खबर आयी कि कोहली के खिलाफ साथी खिलाड़ियों ने बगावत कर दी है.
इधर न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार खबर सामने आयी कि आर अश्विन ने कप्तान विराट कोहली की शिकायत जय शाह से की थी.