टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिश सेशन में पसीना बहाते हुए नजर आये.
इधर आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स को चौथी बार चैंपियन बनाने के बाद एमएस धोनी टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटर जुड़ चुके हैं.
धोनी का टीम इंडिया में वॉर्म वेल्कम किया गया. जिसकी तसवीरें बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. जिसमें धोनी को टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ देखा जा सकता है.
इधर टीम इंडिया के साथ जुड़ने के साथ धोनी एक्शन में आ गये हैं. बिना एक पल भी गंवाये धोनी भारतीय खिलाड़ियों को अपने अनुभव का लाभ पहुंचाते दिखे. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
वायरल तस्वीरों में धोनी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को टिप्स देते नजर आ रहे हैं. जबकि एक और तस्वीर में धोनी झारखंड के युवा खिलाड़ी ईशान किशन को विकेटकीपिंग की ट्रेनिंग देते नजर आ रहे हैं.
एक अन्य तस्वीर में धोनी टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी कुछ टिप्स देते नजर आ रहे हैं. मालूम धोनी की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने पहली और आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता.
गौरतलब है कि धोनी को बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का मेंटर बनाया है. धोनी भारत को चैंपियन बनाने के लिए मुख्य कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली को मदद पहुंचायेंगे.