पाकिस्तान से मिली हार के बाद कप्तान कोहली के बयान से भारत के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा उनसे नाखुश हैं.
| फोटो - ट्वीटर
बता दें कि विराट कोहली ने कहा कि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपने सलामी बल्लेबाजों को जल्दी आउट होने की वजह से बैकफुट पर आ गई थी. इसपर जडेजा ने निराशा जतायी है.
विराट कोहली | फोटो - ट्वीटर
कप्तान विराट कोहली के इसी बयान से अजय जडेजा निराश हैं और उनका मानना है कि जब विराट कोहली जैसा खिलाड़ी मैदान पर है तो टीम इंडिया दबाव में कैसे आ सकती है
| फोटो - ट्वीटर
बता दें कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने मैच के पहले और तीसरे ओवर में रोहित शर्मा और केएल राहुल को आउट कर दिया था.
| फोटो - ट्वीटर
जडेजा ने क्रिकबज हिंदी पर बात करते हुए कहा, “मैंने उस दिन विराट कोहली का बयान सुना था. उन्होंने कहा था कि ‘जब हमने दो विकेट खो दिए थे हम पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पीछे हो गए थे.’
| फोटो - ट्वीटर
जडेजा ने आगे कहा कि जब विराट कोहली जैसा बल्लेबाज खेल रहा हो तो ये हो ही नहीं सकता कि मैच खत्म हो गया हो. उन्होंने दो गेंद नहीं खेली थीं और वह इस तरह से सोच रहे थे. यह भारत की सोच के बारे में बताता है.”
| फोटो - ट्वीटर
अपना पहला मैच पाकिस्तान के हाथों गंवाने के बाद भारतीय टीम अगले मैच की कड़ी मेहनत कर रही है.टीम इंडिया को अपना पहला मैच 31अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ खेलाना है.
| फोटो - ट्वीटर