18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने वाले इस धाकड़ कप्तान ने लिया संन्यास, T20 World Cup के बीच में ही सबको चौंकाया

T20 World Cup 2021, Asghar Afghan: अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है.

T20 World Cup 2021 : टी-20 विश्व कप में का रोमांच अब अपने चरम पर पहुंच रहा है. सुपर-12 में अब तक करीब 14 मैच खेले जा चुके हैं और टीमों के बीच सेमीफाइनल में जाने की होड़ बरकरार है. ग्रुप-1 में जहां इंग्लैंड ने अब तक अपने सारे मैच जीत कर सेमीफाइनल का रास्ता लगभग साफ कर लिया है तो वहीं ग्रुप-2 में पाकिस्तान भी अपने तीनों मैच जीत कर ऐसे ही स्थिति में है. वहीं विश्व कप के इसी रोमांच के बीच अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान ने अपने संन्यास की घोषणा कर दी है.

बता दें कि अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान (Asghar Afghan) ने क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. 31 अक्टूबर को नामीबिया के खिलाफ होने वाला मैच उनके करियर का आखिरी मैच होगा. बता दें कि असगर अफगान पहले अफगानी कप्तान हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी. अपने करियर में अफगान ने 114 वनडे और 6 टेस्ट मैच खेले हैं. इसके अलावा नामीबिया के खिलाफ मैच से पहले तक उन्होंने 75 टी 20 मैच खेल लिए हैं. तीनों फॉर्मेट में असगर अफगान ने कुल 4215 रन बनाए हैं.

Also Read: IND vs NZ: कोहली सेना के लिए आज ‘करो या मरो’ की जंग, जाने कब, कहां कैसे देख सकते हैं मैच
तोड़ा था धोनी का रिकॉर्ड

आपको बता दें कि असगर अफगान टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने इसी साल पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के बतौर कप्तान 41 जीत के रिकॉर्ड को तोड़ा था. असगर की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम ने 52 टी-20 मैचों में 42 में जीत दर्ज की है. असगर ने साथ ही अपनी कप्तानी में टीम को 59 वनडे मैचों में से 34 में जीत दिलाई है. मालूम हो कि वर्ल्ड कप में शुक्रवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में अफानिस्तान की टीम पाकिस्तान से 5 विकेट से हार गयी थी. इससे पहले अफगान टीम ने स्कॉटलैंड को बात दें कर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें