ओमान और दुबई में आज से T20 World Cup 2021 का आगाज होने जा रहा है.वहीं इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला है.
भारत पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले महा-मुकाबले की टिकटों की मांग बहुत अधिक है.
कोरोना के कारण 25 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम की केवल 70 फीसद सीटें ही भरी जा सकती हैं. ऐसे में बिक्री के लिए कुल 18,500 सीटें उपलब्ध थीं.
इस मैच के प्रीमियम टिकट 1,500 दिरहम यानी तकरीबन 30,000 रुपये और प्लेटिनम टिकट 2,600 दिरहम यानी तकरीब 52,500 रुपये में बिके.
सामान्य टिकटों की कीमत को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं मिली लेकिन तकरीबन 5 हजार रुपये (70 डॉलर) उसकी कीमत थी. हालांकि आधिकारिक तौर पर अब टिकट उपलब्ध नहीं है.
भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए फैंस को लाखों रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं. खबरों के मुताबिक मैच के टिकट 333 गुना तक महंगे बिके हैं.
बता दें कि 2016 में भारत में पिछला टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था. इस साल भी ये टूर्नामेंट भारत में ही आयोजित होना था लेकिन कोविड की दूसरी लहर के चलते इसे यूएई और ओमान में शिफ्ट कर दिया गया.