पिछले दिनों लाइव टीवी टीवी शो में पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) और एंकर नौमान नियाज के बीच झगड़े के बाद सरकारी टीवी चैनल पीटीवी ने बड़ा एक्शन लिया है.
चैनल ने दोनों को फिलहाल जांच पूरी होने तक शोएब अख्तर को ऑफ एयर करने का फैसला किया है. यानी ये दोनों फिलहाल पीटीवी के किसी भी शो में नहीं दिखेंगे.
PTV ने अपने एक बयान में कहा है कि न तो अख्तर और ही न नौमान नियाज जांच पूरी होने तक पीटीवी के शो में भाग ले पाएंगे.
वहीं इस बयान पर शोएब अख्तर गुस्सा हो गए और उन्होंने ट्वीट करते हुए पीटीवी को सवालों को घेरे में खड़ा कर दिया.
अख्तर अपने ट्वीट में लिखा कि ये मजाक है. मैंने 220 मिलियन पाकिस्तानी और विश्व के करोड़ो लोगों के सामने इस्तीफा दिया था. क्या पी टीवी पागल है? वह मुझे ऑफ एयर करने वाले कौन होते हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ICC T20 World Cup में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर ही लगातार इसकी चर्चा हो रही है.
ऐसी ही एक चर्चा के दौरान पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को अपमान झेलना पड़ा था. पी टीवी पर चर्चा के दौरान एंकर नोमान नियाज, अख्तर पर गुस्सा हो गए थे.