T20 World Cup 2021 Points Table: टी-20 वर्ल्ड कप सुपर 12 राउंड में अबतक 9 मैच हो गए हैं. जिसमें श्रीलंका, इंग्लैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीम जीत हासिल करने में सफल रही है. टूर्नामेंट में बुधवार को दो मुकाबले खेले गए जिसमें पहला मुकाबला ग्रुप-1 की टीमों के बीच था. इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने बांग्लादेश को करारी शिकस्त देते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की है और इसी के साथ इंग्लैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंच गयी है.
वहीं बुधवार को शाम को खेले गए दूसरे मुकाबले में ग्रुप-2 की टीमें आमने-सामने थीं. इस मैच में नामीबिया ने एक बार फिर क्रिकेट फैंस का दिल जीता. बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने पहले भारत और फिर मंगलवार को न्यूजीलैंड की टाम को हरा दिया है. लगातार दो जीत दर्ज करके पाकिस्तान की टीम खुद को काफी मजबूत स्थिति में पहुंचा लिया है और ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंच गयी है. इस ग्रुप में भारत अपने पहले ही मैच में करारी शिक्सत झलने के बाद पांचवे स्थान पर चला गया है.
वहीं ग्रुप-2 की बात करें तो पाकिस्तान अपने पहले दोनों मैच जीतकर टॉप पर है, जबकि अफगानिस्तान एक जीत के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गया है. ग्रुप-2 में टीम इंडिया की हालत अच्छी नहीं है पहली मैच में मिली करारी हार के बाद भारत पांचवे नंबर पर बना हुआ है. भारतीय टीम पर स्कॉटलैंड से उपर है. रन रेट की बात करे तो पहली मैच में हार के बाद कोहली एंड कंपनी का रन रेन माइनस में है. वहीं भारत को अगर सेमीफाइनल में जगह बनाना है तो उसे अभ अपने सारे मुकाबले जीत ने होंगे. बता दें कि भारत को अब अपना अगला मैच 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है.