19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन दो कारणों से IPL 2021 और टी20 वर्ल्ड कप भारत से हो रहा बाहर, सौरव गांगुली ने किया एक्सप्लेन

T20 World Cup, IPL 2021, BCCI president Sourav Ganguly : UAE में होने के बाद भी बीसीसीआई हीT20 वर्ल्ड कप मेजबान रहेगा. यह पूछे जाने पर कि क्या 17 अक्टूबर को टूर्नामेंट की शुरुआत की तारीख तय की गई है इस पर गांगुली ने कहा कि हम कुछ दिनों में पूरे शेड्यूल को अंतिम रूप देने में सक्षम होंगे.

T20 World Cup, IPL 2021: भारत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप का आयोजन अब यूएई में होगा. कोरोना के चलते पहले ही देश में इसके आयोजन को लेकर संदेह था. इस बीच बीसीसीआई (BCCI) ने आईसीसी (ICC) को इस बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी दे दी है. टूर्नामेंट का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल के बचे 31 मुकाबले भी यूएई में होने हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को कहा कि विश्व कप को कोरोना द्वारा उत्पन्न स्वास्थ्य सुरक्षा चिंताओं के कारण यूएई में स्थानांतरित किया जा रहा है.

बता दें कि UAE में होने के बाद भी बीसीसीआई हीT20 वर्ल्ड कप मेजबान रहेगा. यह पूछे जाने पर कि क्या 17 अक्टूबर को टूर्नामेंट की शुरुआत की तारीख तय की गई है इस पर गांगुली ने कहा कि हम कुछ दिनों में पूरे शेड्यूल को अंतिम रूप देने में सक्षम होंगे. 17 अक्टूबर की शुरुआत को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है. मालूम हो कि कोरोना के भारत के लिए नौ शहरों में 16 देशों के टूर्नामेंट की मेजबानी करना मुश्किल होगा, जिसमें स्वास्थ्य सुरक्षा की कई तरह की चिंताएं हैं. दरअसल, दुबई, शारजाह और अबू धाबी में होने वाले टूर्नामेंट के लिए आईसीसी ने अपनी तैयारियां और लॉजिस्टिक्स पहले ही शुरू कर दिए थे.

Also Read: इस खिलाड़ी ने एक दिन में ही कमा लिये 743 करोड़ रुपये, कोहली की सलाना कमाई से तीन गुना अधिक

अप्रैल-मई मेंभारत मे आए कोरोना की दूसरी लहर ने देश में काफी तबाही मचायी थी. अगर बीसीसीआई सितंबर में आठ टीमों के आईपीएल की मेजबानी करने में असमर्थ है, तो वह एक महीने के भीतर विश्व टी 20 की मेजबानी कैसे कर सकता है? साथ ही अब हमारे पास एक नया संस्करण (डेल्टा 3) है और देश में तीसरी लहर की संभावना है. साथ ही, भारत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों की ‘रेड लिस्ट’ में है और अगर तब तक नियमों में ढील नहीं दी गई तो यात्रा एक मुद्दा हो सकता है. यह भी समझा जाता है कि भारत में स्थगित संस्करण के दौरान बबल ब्रीच के कई मामले सामने आने के बाद अधिकांश सदस्य देश यूएई में आईपीएल खेलने में सहज थे. साथ ही यूएई में 2020 का आईपीएल एक कड़े बायो-बबल के साथ एक बड़ी सफलता थी.

बीसीसीआई इस बात पर भी विचार कर रहा था कि क्या मुंबई, अहमदाबाद और पुणे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल के साथ तीन शहरों के आयोजन की मेजबानी कर सकते हैं। लेकिन उस मोर्चे पर भी कई जटिलताएं थीं. भारतीय टीम अपने टी20 खिलाड़ियों के साथ आईपीएल में खेलने के लिए चार्टर फ्लाइट से 15 सितंबर को मैनचेस्टर से दुबई पहुंचेगी. यहीं टीम नवंबर के दूसरे सप्ताह तक देश में करीब दो महीने तक रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें