T20 World Cup 2021, Sri Lanka vs Australia : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के धाकड़ और सीनियर ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने गुरुवार 28 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ टी20 विश्व कप के ग्रुप मैच में एक धमाकेदार पारी खेली और पिछले कुछ वक्त से उठ रहे सवालों का शानदार अंदाज में जवाब दिया. वॉर्नर ने 42 गेंदों में 10 चौके के साथ 65 रन की शानदार पारी खेली. अर्धशतक लगाने के साथ ही वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए कप्तान आरोन फिंच के साथ 6.5 ओवर में 70 रन की साझेदारी की. वहीं मैच के बाद वॉर्नर की प्रेस कॉन्फ्रेंस की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.
https://twitter.com/redcachenet/status/1453832273913008129
प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले वॉर्नर ने पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo Coca Cola Controversy) जैसा करना चाहा और उन्होंने टेबल पर सामने रखी सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल को हटा दिया. वॉर्नर भी रोनाल्डो जैसा ही करने की कोशिश कर रहे थे, मगर बोलत हटाने के तुरंत बाद एक ऑफिशियल ने उन्हें स्पॉन्सरशिप के चलते बोतल्स को वापस से सामने रखने के लिए कहा. मालूम हो कि IPL 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से इग्नोर किए गए ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतक जड़ा.
Also Read: IPL में इस धाकड़ खिलाड़ी के साथ हुई नाइंसाफी, अब T20 WC में तूफानी पारी खेलकर दिया करारा जवाब
बता दें कि कुछ महीनों पहले रोनाल्डो ने मैच के पहले आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कोका कोला की दो बोतलों को हटाकर उनकी जगह एक पानी की बोतल रख दी. रिपोर्ट के अनुसार रोनाल्डो के ऐसा करने से कोका कोला के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी और कोका कोला कंपनी को 30 हजार करोड़ का नुकसान हुआ था. फुटबॉलर के ऐसा करने के बाद ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत तक कोका-कोला के शेयरों में 4 बिलियन डॉलर तक गिरावट आ गई और इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया.