11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup 2021: विराट कोहली ने राहुल चाहर को दी बस एक सलाह और मैक्सवेल को बना लिया शिकार

राहुल चाहर ने विराट कोहली की कुछ ठोस सलाह की बदौलत दूसरे वार्म अप मैच में ग्लेन मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड किया. 22 साल के इस गेंदबाज को जब मैक्सवेल ने बाउंड्री लगाया, तब विराट ने सलाह दी.







T20 World Cup 2021: विराट कोहली ने राहुल चाहर को दी बस एक सलाह और मैक्सवेल को बना लिया शिकार





T20 World Cup 2021: विराट कोहली ने राहुल चाहर को दी बस एक सलाह और मैक्सवेल को बना लिया शिकार


Prabhat khabar Digital






राहुल चाहर ने विराट कोहली की कुछ ठोस सलाह की बदौलत दूसरे वार्म अप मैच में ग्लेन मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड किया. 22 साल के इस गेंदबाज को जब मैक्सवेल ने बाउंड्री लगाया, तब विराट ने सलाह दी.


| PTI





जैसे ही चाहर की गेंद पर बाउंड्री लगी आराम कर रहे कप्तान कोहली दौड़ते हुए बाहर से आए और चाहर से बात करने लगे. बातचीत ने चाहर के लिए विटामिन का काम किया और उन्होंने मैक्सवेल को बोल्ड कर दिया.


| PTI





चाहर ने तीन डॉट गेंद फेंकी और जबरदस्त वापसी की. उन्होंने मैक्सवेल को एक बार वापस स्टंप पर खींच लिया. मैक्सवेल क्लीन बोल्ड हो गये .


| PTI





स्पिनर को टी-20 विश्व कप टीम से बाहर किये जाने के बाद से चाहर युजवेंद्र चहल के प्रशंसकों के लिए विवाद का विषय रहे हैं. कोहली को खुद सामने आकर बताना होगा कि चहल की जगह चाहर को क्यों चुना गया.


| PTI





कोहली ने टी-20 विश्व कप से पहले आईसीसी कप्तान की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह एक चुनौतीपूर्ण कॉल था, लेकिन हमने राहुल चाहर का समर्थन करने का फैसला किया क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ सत्रों में आश्चर्यजनक रूप से अच्छी गेंदबाजी की है.


| PTI





कोहली ने कहा कि चाहर तेज गेंदबाजी करने वाले व्यक्ति हैं. कप्तान ने दोहराया कि टीम चुनने के लिए चयन बैठक के दौरान समय की अवधि में चाहर की निरंतरता को ध्यान में रखा गया था.


| PTI





राहुल ने श्रीलंका में और इंग्लैंड के खिलाफ घर में भी वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया. विराट का कहना है कि हमारा मानना ​​है कि टूर्नामेंट में आने से विकेट धीमे और धीमे होते जा रहे हैं. चाहर बल्लेबाजों को परेशान करने में सक्षम थे और शायद गेंद को ज्यादा हवा नहीं देते थे.


| PTI



Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें