विश्व कप क्रिकेट के लिए भारतीय टीम की घोषणा बुधवार को कर दी गयी. भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को मेंटर नियुक्त किया गया है.
विश्व कप क्रिकेट टीम में सीनियर ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है. अश्विन की टी20 टीम में चार चाल बाद वापसी हो रही है.
वहीं टी20 वर्ल्ड के टीम में टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाजों में से एक यजुवेन्द्र चहल को भी टीम में जगह नहीं मिली है.
विराट कोहली के सबसे करीबियों में शामिल स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को मौका नहीं मिलने पर फैंस और दिग्गजों ने इस फैसले से हैरानी जतायी है.
चहल के साथ कुलदीप यादव को टीम में शामिल नहीं किया लगया है. टी20 वर्ल्ड कप में कुल-चा की जोड़ी नहीं देखने को मिलेगी.
चहल हमेशा बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फांसने में माहिर हैं लेकिन इस बार वह सेलेक्टर्स को प्रभावित करने में कामयाब नहीं हुए.
वहीं टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को भी वर्ल्ड कप के टीम में शामिल नहीं किया गया है.
शिखर धवन | Twitter