20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup 2022: दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत? एडम गिलक्रिस्ट ने बताया किसे मिलनी चाहिए प्लेइंग XI में जगह

T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारत ने ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों को15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. पंत सबसे छोटे प्रारूप में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं तो वहीं कार्तिक ने पिछले कुछ समय से खुद को फिनिशर के रूप में स्थापित किया है.

ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने शुरु होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए भारतीय टीम स्कवॉड की एलान हो चुका है. लेकिन इस बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के सामने एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के प्लेइंग XI में दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत में से किसे शामिल किया जाना चाहिए ये चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने बताया कौन है बेहतर.

ऋषभ पंत साहसी और हिम्मती खिलाड़ी: गिलक्रिस्ट

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि किसी भी गेंदबाज पर हावी होने की अपनी हिम्मत के कारण ऋषभ पंत को आगामी टी20 विश्व कप में भारत की शुरूआती एकादश में शामिल होना चाहिए. गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘ऋषभ पंत साहसी और हिम्मती खिलाड़ी है और जिस तरह से वह किसी भी तरह के गेंदबाजी आक्रमण हावी हो जाता है उसे देखते हुए मुझे लगता है कि उसे भारतीय एकादश में शामिल होना चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘वे दोनों (ऋषभ और कार्तिक) साथ में खेल सकते हैं लेकिन मेरा मानना है कि ऋषभ पंत को निश्चित तौर पर अंतिम एकादश में होना चाहिए.’

Also Read: IND vs AUS T20 Series: क्या बारिश में धुल जाएगा दूसरा टी20 मैच? यहां जानें वेदर-पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI
भारत को दोनों विकेटकीपर को रखना चाहिए: रिकी पोंटिंग 

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत इतने काबिल बल्लेबाज हैं कि एक साथ टी20 विश्व कप की टीम में जगह बना सकते हैं. आईसीसी रिव्यू के ताजा अंक में पोंटिंग ने लिखा, ‘भारतीय क्रिकेट हलकों में लंबे समय से यह बहस हो रही है कि टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज कौन होगा. कार्तिक शानदार फिनिशर है तो पंत की प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं है.’ भारत ने दोनों को टीम में रखा है और पोंटिंग का मानना है कि यह सही फैसला है.

टी20 में पंत फेल, कार्तिक अच्छे फिनिशर

भारत ने पंत और कार्तिक दोनों को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. हालांकि, पंत सबसे छोटे प्रारूप में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं जो कि अंतिम एकादश का चयन करते समय उनके खिलाफ जा सकता है. पंत ने अब तक 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 23.94 की औसत और 126.21 के स्ट्राइक रेट से 934 रन बनाए हैं. दूसरी तरफ कार्तिक ने पिछले कुछ समय से खुद को फिनिशर के रूप में स्थापित किया है. (भाषा इनपुट)

Also Read: IND vs AUS T20 Series: नागपुर में दूसरा टी20 मुकाबला, यहां इस भारतीय बल्लेबाज का रहा है दबदबा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें