11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान, धौनी बने मेंटर,अश्विन की एंट्री, धवन बाहर

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी है. बीसीसीआई ने विराट कोहली को टीम का कप्तान बनाया है. जबकि टीम में कई युवा चेहरे भी शामिल हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2021 को लेकर बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए विराट कोहली को कप्तान बनाया गया है. जबकि टीम में 15 कई युवा खिलाड़ियों को जगह दी गयी है.

टी20 वर्ल्ड कप टीमे से शिखर धवन और युजवेंद्र चहल को बाहर कर दिया गया है. जबकि टीम में सूर्यकुमार यादव, झारखंड के क्रिकेटर ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया है. इंग्लैंड दौरे में अबतक प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे आर अश्विन को भी टीम में जगह दी गयी है.

चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम इंडिया की घोषणा की. मालूम इससे पहले इंग्लैंड में बीसीसीआई सचिव जय शाह, चेतन शर्मा और कप्तान विराट कोहली के बीच लंबी बैठक हुई थी, जिसमें टी20 वर्ल्ड के लिए भारतीय टीम को अंतिम रूप दिया गया था.

एमएस धौनी होंगे मेंटर

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का मेंटर बनाया गया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसकी घोषणा की. जय शाह ने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप को लेकर एमएस धौनी को बनाया गया है.

टीम – विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (वीसी), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें