T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2021 शुरू होने में अब चंद दिन शेष रह गये हैं. लेकिन इससे ठीक पहले टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. कप्तान विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया है. कोहली ने 16 सितंबर को ट्वीट कर कप्तानी छोड़ने का एलान किया था.
कोहली ने लंबी चिट्ठी लिखी थी, जिसे अपने ट्वीट पर शेयर किया था. कोहली ने उसमें लिखा था कि वो टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ देंगे.
कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद एक बार फिर से टीम इंडिया में विवाद की खबरें सामने आने लगी हैं. बताया जा रहा है कि विराट कोहली सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को उपकप्तानी से हटाना चाहते थे.
कोहली ने उम्र का हवाला देते हुए चयनकर्ताओं से बात भी की थी. लेकिन बताया जा रहा है कि कोहली के इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया गया.
इधर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कप्तान विराट कोहली की शिकायत बीसीसीआई सचिव जय शाह से की है.
खिलाड़ियों का आरोप है कि विराट कोहली ऑफ दी फील्ड खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध नहीं रहते. खिलाड़ियों ने महेंद्र सिंह धोनी का उदाहरण देते हुए कहा था कि धोनी का दरवाजा साथी खिलाड़ियों के लिए हमेशा खुला रहता था.
इसके अलावा ये भी खबर है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की हार के बाद विराट कोहली के बयान से भी खिलाड़ी नाराज चल रहे हैं.
विराट कोहली ने उस समय कहा था कि खिलाड़ियों में जज्बा खत्म हो गया है. इस बात से खिलाड़ी नाराज बताये जा रहे हैं. इधर विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच भी सब कुछ ठीक नहीं है. रोहित शर्मा 2019 से ही कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं करते. हालांकि कोहली उनको जरूर फॉलो करते हैं.