ICC Mens T20 World Cup 2021 टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप मुकाबले में बुधवार को अफगानिस्तान को 66 रन से रौंदकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की. खराब फॉर्म से गुजर रही टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अफगानिस्तान के खिलाफ जमकर रन बनाये.
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अर्धशतक जमाकर वर्ल्ड कप में पहले विकेट के लिए साझेदारी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. उसके बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने भी ताबड़तोड़ रन बनाकर टीम के स्कोर को 210 रन तक पहुंचाया.
Also Read: IND vs AFG T20 WC : रोहित-राहुल का धमाका, भारत ने अफगानिस्तान को हराकर फैंस को दिया दिवाली का तोहफा
अफगानिस्तान पर मिली बड़ी जीत से टीम इंडिया के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास जरूर लौटा होगा, लेकिन टूर्नामेंट में बने रहने और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह जीत भारत के लिए काफी नहीं है.
Also Read: IND v AFG : रोहित शर्मा-केएल राहुल की ताबड़तोड़ पारी, भारत ने रचा टी-20 वर्ल्ड कप में इतिहास
भारत को दो और मैच खेलना है. एक स्कॉटलैंड और दूसरा नामीबिया के खिलाफ. दोनों मुकाबला भारत के लिए करो या मरो वाला है. विराट सेना को न केवल इन दोनों टीमों को हराना है, बल्कि इन्हें बड़े अंतर से रौंदना होगा.
क्योंकि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारने के बाद टीम इंडिया का नेट रन रेट काफी खराब हो चुका है और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को बाकी के दोनों मुकाबले को बड़े अंतर से जीतना होगा, ताकि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड से भारत का नेट रन रेट अच्छा हो जाए.
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के प्रदर्शन पर भी टीकी भारत को नजर
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा. अगर न्यूजीलैंड की टीम एक मुकाबला हार जाती है, तो भारत के लिए सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी.
क्या है प्वाइंट टेबल की स्थिति
प्वाइंट टेबल में पाकिस्तान अपने सारे मैच जीतकर 8 अंक लेकर टॉप पर बनी हुई है और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी है. उसके बाद अफगानिस्तान की टीम 4 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. जबकि न्यूजीलैंड की टीम 4 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. भारत 2 अंक लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गया है. नामीबिया 2 अंक के साथ पांचवें और स्कॉटलैंड 6ठे स्थान पर बनी हुई है.
लय में लौटी टीम इंडिया
अफागनिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने जिस तरह से रन बरसाये, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय खिलाड़ियों ने अपना खोया लय वापस पा लिया है. सलामी जोड़ी में केएल राहुल और राोहित शर्मा ने रिकॉर्ड साझेदारी निभायी, फिर मध्यमक्रम में पंत और हार्दिक पांड्या ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के लय में होने से टीम काफी संतुलित नजर आ रही है.