बता दें कि रिजला रेहान एक पाकिस्तानी है और क्रिकेट फैन हैं. उन्होंने हाल ही में तब सुर्खियां बटोरी रेहान ने एक वीडियो में कहा कि मुझे विराट दे दो. इस वीडियो के बाद रेहान ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था.
| फोटो - इंस्टाग्राम
रिजला रेहान क्रिकेट की बहुत बड़ी फैन है और उन्हें पहली बार दुबई में 2018 एशिया कप में भी देखा गया था. तब से रिज्ला की फोटो वायरल हो गईं औ वह रातों रात सेनसेशन बन गईं.
| फोटो - इंस्टाग्राम
बता दें कि रेहान का टीम इंडिया से लगाव किसी से छिपा नहीं है. 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले रिजला वह टीम इंडिया को सपोर्ट कर रही थीं. इसे देख सब चौंक गए थें.
| फोटो - इंस्टाग्राम
2019 वर्ल्ड कप के दौरान रिजला ने एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि एक ऐसी चीज जो वो पाकिस्तान को टीम इंडिया की तरफ से तोहफे में देना चाहेंगी. तब उन्होंने ने कहा था, ‘मुझे विराट दे दो, प्लीज मुझे विराट दे दो’
| फोटो - इंस्टाग्राम
मालूम हो कि रिजला रेहान क्रिकेट फैन के अलावा समाज सेवा भी करती है. जानकारी के मुताबिक रेहान कई इनाथ बच्चों का सहारा भी हैं.
| फोटो - इंस्टाग्राम
एक इंटरव्यू में रेहान ने बताया था कि मैं पाकिस्तान के वंचित बच्चों को शिक्षा मुहैया कराती हूं. मैंने कुछ बच्चियां गोद ले रखी हूं जिनका पूरी देखभाल मैं करती हूं.
| फोटो - इंस्टाग्राम
रिजला रेहान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के अलावा एक संस्था Deaf Reach की गुडविल एम्बेस्डर भी हैं.
| फोटो - इंस्टाग्राम