14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘गब्बर’ की अगुआई में श्रीलंका जीतने रवाना हुई टीम इंडिया, धवन ने शेयर की तसवीर, फैन्स बोले – ‘A टीम की तरफ बेइज्जती मत करवाना’

India tour of Sri Lanka : सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर रवाना हो चुकी है. इसकी जानकारी खुद धवन ने दी. धवन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्लेन के अंदर की तसवीर शेयर की. तसवीर के साथ-साथ धवन ने लिखा, अगला पड़ाव श्रीलंका.

India tour of Sri Lanka : सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर रवाना हो चुकी है. इसकी जानकारी खुद धवन ने दी. धवन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्लेन के अंदर की तसवीर शेयर की. तसवीर के साथ-साथ धवन ने लिखा, अगला पड़ाव श्रीलंका.

धवन की तसवीर पर फैन्स पूरी टीम को जीत की शुभकामनाएं दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा, बेस्ट ऑफ लक गब्बर. एक फैन ने लिखा, फलो फूलो, A टीम की तरफ बेइज्जती मत करवा देना.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हारने से दुखी एक फैन्स ने धवन की तसवीर पर कमेंट किया और अपने गुस्से का इजहार किया, उसने लिखा, वहां भी हार जाना आपलोग. एक अन्य यूजर ने तो कोरोना प्रोटोकॉल की चर्चा ही छेड़ दी और धवन से पूछा कहां है सोशल डिस्टेंसिंग.

Also Read: भारतीय क्रिकेट में डोपिंग का बड़ा मामला, इस क्रिकेटर पर लगा 4 साल का बैन और दो लाख का जुर्माना

मालूम हो श्रीलंका रवाना होने से पहले धवन ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी टीम को बेस्ट बताया था. धवन ने युवाओं की टीम पर जोश भरते हुए कहा था कि हम श्रीलंका जीतकर आयेंगे. हालांकि उन्होंने इस दौरे को चुनौतीपूर्ण बताया. वहीं कोच राहुल द्रविड ने कहा, इस दौरे से टी20 वर्ल्ड कप के लिए दो से तीन खिलाड़ी निकलकर सामने आयेंगे. हालांकि उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि सभी युवा खिलाड़ियों को दौरे पर मौका मिलना मुश्किल है.

गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ भारत तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा. दौरे की शुरुआत 13 जुलाई से और 25 जुलाई को दौरा समाप्त होगा.

शेड्यूल इस प्रकार है

भारत-श्रीलंका पहला वनडे – 13 जुलाई

दूसरा वनडे – 16 जुलाई को

तीसरा वनडे – 18 जुलाई को

पहला टी20 21 जुलाई, दूसरा टी20 23 जुलाई

तीसरा और आखिरी टी20 25 जुलाई को.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें