22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम इंडिया का दिसंबर में है व्यस्त कार्यक्रम, जानें भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का पूरा शेड्यूल

दिसंबर में भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा है. यह दौरा 26 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैच, तीन वनडे इंटरनेशनल और चार टी-20 इंटरनेशनल खेलेगा. 26 जनवरी को आखिरी टी-20 इंटरनेशनल खेला जायेगा.

नयी दिल्ली : दिसंबर महीने में टीम इंडिया का काफी व्यस्त शेड्यूल है. टीम इंडिया अभी भारत में ही न्यूजीलैंड के साथ दूसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 3 दिसंबर से खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा शुरू हो जायेगा. भारत की टेस्ट और वनडे टीम 17 दिसंबर 2021 से 26 जनवरी 2021 तक दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रहेगी.

दक्षिण अफ्रीका में भारत को तीन टेस्ट मैच, तीन वनडे मैच और चार टी-20 इंटरनेशनल खेलने हैं. दक्षिण अफ्रीका और भारत का पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से खेला जायेगा, जबकि तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी 2022 को समाप्त हो जायेगा. वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो दोनों देश 11, 14 और 16 जनवरी को एक दूसरे से भिड़ेंगे. टी-20 मुकाबला 19, 21, 23 और 26 जनवरी को खेला जायेगा.

Also Read: IPL 2022: इन भारतीय खिलाड़ियों के हाथ लगा जैकपॉट, रातों-रात बने करोड़पति

बता दें कि विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. इस वजह से सभी टी-20 इंटरनेशनल रोहित शर्मा की अगुवाई में खेले जायेंगे. राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच बनने के बाद और रोहित शर्मा के पूर्णकालीक कप्तानी में भारत ने टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी है. भारत ने सीरीज 3-0 से अपने नाम की है.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट : पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक खेला जायेगा. यह मुकाबला जोहानेसबर्ग के द वंडरर्स स्टेडियम में खेला जायेगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा.

दूसरा टेस्ट : दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक खेला जायेगा. यह मैच सेन्चुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला जायेगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा.

तीसरा टेस्ट : तीसरा टेस्ट मैच तीन जनवरी से सात जनवरी तक खेला जायेगा. यह मैच कैपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जायेगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा.

Also Read: केएल राहुल से लेकर राशिद खान तक, IPL 2022 मेगा ऑक्शन से पहले टीमों ने प्रमुख खिलाड़ियों को किया रिलीज
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे इंटरनेशनल सीरीज

पहला ओडीआई : पहला वनडे इंटरनेशनल 11 जनवरी 2022 को खेला जायेगा. यह मुकाबला पार्ल के बोलैंड पार्क स्टेडियम में खेला जायेगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा.

दूसरा ओडीआई : दूसरा वनडे इंटरनेशनल 14 जनवरी 2022 को खेला जायेगा. यह मुकाबला कैपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जायेगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा.

तीसरा ओडीआई : तीसरा वनडे इंटरनेशनल 16 जनवरी 2022 को खेला जायेगा. यह मैच भी कैपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जायेगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी-20 इंटरनेशनल सीरीज

पहला टी-20 आई : पहला टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला 19 जनवरी को कैपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जायेगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा.

दूसरा टी-20 आई : दूसरा टी-20 इंटरनेशनल 21 जनवरी 2022 को कैपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जायेगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा.

तीसरा टी-20 आई : तीसरा टी-20 इंटरनेशनल 23 जनवरी 2022 को पार्ल के बोलैंड पार्क स्टेडियम में खेला जायेगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा.

चौथा टी-20 आई : तीसरा टी-20 इंटरनेशनल 26 जनवरी 2022 को पार्ल के बोलैंड पार्क स्टेडियम में खेला जायेगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें