23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

36 नंबर से है टीम इंडिया का खास कनेक्शन, कोच रवि शास्त्री ने दिलाई इन मौकों की याद

कोच रवि शास्त्री (Team India head coach Ravi Shastri) अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर गया और ट्रॉफी पकड़े हुए उसकी एक तस्वीर साझा की. कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, बहुत सारे 36, मेरे 6 छक्के, एडिलेड में टीम के 36 रन.

भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Team India head coach Ravi Shastri) ने बुधवार को एक ट्वीट कर बताया कि उनका और टीम इंडिया का 36 नंबर से क्या खास नाता है. रवि शास्त्री ने एक ट्वीट करके बताया कि कैसे भारतीय क्रिकेट टीम 36 नंबर और देश के क्रिकेट इतिहास में इसके महत्व के साथ एक अद्वितीय संबंध है. शास्त्री ने यह भी बताया कि कैसे यह नंबर न केवल उनके करियर में बल्कि दूसरों के करियर में भी भूमिका निभाई है.

कोच अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर गया और ट्रॉफी पकड़े हुए उसकी एक तस्वीर साझा की. कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, बहुत सारे 36, मेरे 6 छक्के, एडिलेड में टीम के 36 रन. वनडे में भारत की ओर से खेलने वाले 36वें खिलाड़ी. गावस्कर (Sunil Gavaskar) 36 और युवराज सिंह के 6 छक्के. क्या अभी और. रवि शास्त्री ने युवराज (Yuvraj Singh) को भी अपने ट्वीट में टैग किया.

Also Read: IND vs ENG 1st T20 LIVE Streaming : भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टी20 आज, जानें कब व कहां देखें मैच का लाइव टेलीकास्ट

उन्होंने अपने ट्वीट में युवराज सिंह के 6 छक्कों की भी जिक्र किया. बता दें कि पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के डरबन में 2007 के टी 20 विश्व कप के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड एक ओवर में 6 छक्के लगाये थें. संयोग से उस मैच में जब युवराज सिंह स्टुअर्ट ब्रॉड के हर बॉल को मैदान के बाहर पहुंचा रहे थें तो कमेंट्री पर कमेंट्री पर शास्त्री मौजूद थें. युवराज टी -20 मैच में एक ओवर में छह छक्के मारने वाले पहले खिलाड़ी बने थें.

बता दें कि रवि शास्त्री ने साल 1984-1985 के रणजी सत्र में बंबई और बड़ोदा के बीच खेले गए रणजी मैच में 6 गेंदों पर 6 छक्के मारे थे. ब शास्त्री को यह इतिहास रचे 36 साल हो गए हैं. वहीं साल 1975 के वर्ल्ड कप में सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटआउट 36 रन बनाए थे. मजेदार बात यह थी कि गावस्कर ने यह 36 रन 174 बॉल खेल कर बनाये थें. गवास्कर के इस पारी पर सवाल भी उठाये जाते हैं कि क्यों उन्होंने ऐसी पारी खेली जब भारत को 60 ओवर में 335 रन बनाने थें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें