14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Test Captaincy: विराट कोहली के बाद कौन होगा टेस्ट कप्तान ? रोहित शर्मा के साथ-साथ इन नामों पर भी चर्चा

Virat Kohli Test Captaincy: जो खबर चल रही है उसके अनुसार सेलेक्टर्स टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए एक नए सिरे से चर्चा करने के मूड में हैं. जिन नामों पर कप्तानी के लिए चर्चा की जानी है, उनमें केएल राहुल का भी एक नाम है.

Virat Kohli Test Captaincy: विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मिली हार के बाद भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है. इसके बाद सबके मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि अगला कप्तान कौन ? दिग्गजों और फैंस की मानें तो कोहली की जगह रोहित शर्मा को टेस्ट टीम की कमान सौंपने का काम किया जा सकता है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस मूड में नहीं दिख रहा है. BCCI के दिमाग में कोई और ही नाम आ रहा है.

बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से मीडिया में जो खबर चल रही है उसके अनुसार विराट कोहली के बाद सेलेक्टर्स टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए एक नए सिरे से चर्चा करने के मूड में हैं. जिन नामों पर कप्तानी के लिए चर्चा की जानी है, उनमें केएल राहुल का भी एक नाम है. यदि प्रक्रिया से चलें तो इसमें उपकप्तान को ही टीम की कमान मिलनी चाहिए, लेकिन सेलेक्टर्स इस पर चर्चा करना चाहते हैं कि सभी फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) की कप्तानी एक के ही हाथ में देना चाहिए…या टेस्ट और सीमित ओवर्स के फॉर्मेट में फॉर्मेट में दो अलग-अलग कप्तान होने चाहिए.

इसके इतर अजिंक्य रहाणे खराब फॉर्म में चल रहे हैं जिसकी वजह से वे दावेदारी से बाहर रह सकते हैं. अगर केएल राहुल कप्तान बनते हैं, तो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के उपकप्तान बनने के चांस होंगे. अब देखना है कि विराट कोहली के बाद कप्तानी किसे मिलती है.

कोहली को 2014 में टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया

आपको बता दें कि विराट कोहली को 2014 में टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था, जब महेंद्र सिंह धौनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बीच में इस पद को छोड़ दिया था. कोहली ने हर किसी को हैरान करते हुए ट्विटर पर संन्यास का पोस्ट किया. भारत के दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवाने के एक दिन बाद कोहली ने यह घोषणा की. पिछले वर्ष विश्व कप के बाद कोहली ने टी-20 की कप्तानी छोड़ी दी थी. बाद में बीसीसीआइ ने वनडे की कप्तानी से कोहली को हटा दिया था. इसी के साथ कोहली पिछले तीन महीने के अंदर तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से हट गये हैं.

Also Read: Virat Kohli : विराट कोहली ने धोनी के लिए लिखा खास संदेश, रवि शास्त्री को बताया इंजन
धौनी का शुक्रिया…

विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- मैंने सात वर्ष तक टीम इंडिया को सही दिशा में ले जाने के लिए कड़ी मेहनत की है. मैंने अपना काम ईमानदारी से किया. सभी चीजें एक समय पर आकर रुक जाती हैं. मेरे लिए भी अब बतौर टेस्ट कप्तान रुकने का यही समय है. इस सफर में मेरे लिए कई अच्छे पल आये और खराब पल भी देखने को मिले, लेकिन मैंने कभी अपनी कोशिश में कमी नहीं की और टीम पर विश्वास करना नहीं छोड़ा. हमेशा मैदान पर 120 प्रतिशत देने की कोशिश की है. अगर मैं ऐसा नहीं कर पा रहा हूं, तो मुझे लगता है कि यह करना सही नहीं है. मेरा दिल पूरी तरह साफ है और मैं अपनी टीम के साथ खराब नहीं कर सकता. मैं रवि शास्त्री और बाकी सपोर्ट ग्रुप को भी शुक्रिया कहना चाहता हूं. अंत में मैं धौनी को थैंक यू कहना चाहूंगा. उन्होंने मुझमें एक कप्तान देखा और मुझ पर विश्वास जताया कि मैं भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने में कामयाब हो पाऊंगा.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें