22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम इंडिया के गब्बर ने एक दिन में धरे दो रूप, पहले कन्हैया बन बांसुरी पर छेड़ी तान फिर शायर बन जीता सबका दिल

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया साइट इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. धवन के इस एक मिनट के वीडियो को जिसने देखा उसके मुंह से बस वाह-वाह के सिवा और कुछ नहीं निकला.

हम सब ने जगजीत सिंह की आवाज में गाया गया गजल – “होंठों से छूलो तुम, मेरा गीत अमर कर दो” को जरूर सुना होगा. गजल सम्राट के सुरीले आवाज में इस गीत को सुनने की मजा ही अलग है. वहीं अगर इस गजल को हम बांसुरी की सुरीली धुन में सुने तो अलग ही अनुभुती होगी. टीम इंडिया के सलामी विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इस गजल को बांसुरी की तान पर ऐसा छेड़ा है कि सुनने वाले बस वाह-वाह की कर रहे हैं.

शिखर ने बांसुरी की छेड़ी तान

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया साइट इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. धवन के इस एक मिनट के वीडियो को जिसने देखा उसके मुंह से बस वाह-वाह के सिवा और कुछ नहीं निकला. धवन ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘आत्मा के लिए संगीत, संयमित रहें सकारात्मक रहें, क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कौन सा गाना है?’ धवन वीडियो में काफी अच्छे तरीके से बांसुरी बजाते नजर आए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Also Read: Cricket TOP 5 News: इंग्लैंड दौरे से पहले विराट के लिए दुखद खबर, कोच का हुआ निधन, मोंटी पनेसर ने टीम इंडिया के लिए की बड़ी भविष्यवाणी
शायर बन जीता सबका दिल

बता दें कि टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने वीडियोज व फोटोज के जरिए फैंस का मनोरंजन हमेशा करते हैं. बांसुरी बजाने वाले वीडियो के बाद शिखर शायर की भी रूप धरे नजर आए. शिखर ने अपने स्टेटस ने एक और वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह प्रो. वसीम बरेलवी का शेर – “खुद को मनवाने का मुझको भी हुनर आता है, मैं वो कतरा हूं समंदर मेरे घर आता है” पढते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि टीम इंडिया को जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है. ऐसे में यह कहा जा रहा है कि भारत की युवा टीम के कप्तान शिखर धवन को बनाया जा सकता है. दिल्ली कैपिटल्स के स्टार खिलाड़ी शिखर धवन आईपीएल 2021 में शानदार फॉर्म में दिखे थें. आईपील के इस सीजन में उन्होंने 8 मैचों में 54.28 की औसत और 134.27 के स्ट्राइक रेट से 380 रन बनाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें