India vs Australia, WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया की एंट्री हो गई है. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल में 7 जून को खिताबी भिड़ंत होगी. टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने की वजह न्यूजीलैंड की टीम रही. दरअसल, न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में 2 विकेट से मात दी. भारत को कीवी टीम की जीत के कारण ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट मिला है. वहीं खिताबी भिड़ंत में टीम इंडिया की एंट्री के बाद भारतीय फैंस न्यूजीलैंड के स्टार अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन को Thank You कह रहे हैं.
टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की एक बड़ी वजह केन विलियसन की श्रीलंका के खिलाफ खेली गई धमाकेदार शतकीय पारी रही. दरअसल, श्रीलंका द्वारा दिए गए 286 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार बैटिंग की. खासतौर पर केन विलियमसन ने दूसरी पारी में 194 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से शानदार 121 रनों की शतकीय पारी खेली. केन ने अकेले एक छोर पर कीवी टीम का भार इस मैच में संभाले रखा. वहीं उन्होंने ने ही कीवी टीम के लिए मैच विनिंग रन बनाया. अब विलियमसन की इसी पारी के बाद भारतीय फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर धन्यवाद कह रहे हैं.
Kane Williamson have done it for New Zealand – The greatest of New Zealand, the historic Test win.https://t.co/2wM7aIE2mE
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 13, 2023
27th Test 💯 Hundred for the World's best Batsman Kane Williamson🙌🏻. My fav player Kane very well Played👏👏, Keep shining🌟🌟. pic.twitter.com/RehwdXGLco
— Muhammad Muavia (@iamMK_46) March 13, 2023
2021 – Kane Williamson’s team beats India in the WTC finals
2023 – Kane Williamson helps india qualify for the WTC 2023 finals. @ImRo45
Congratulations India for qualifying for 2 finals of 2 editions of WTC.— Nilay Majmudar (@nilaykmajmudar) March 13, 2023
Some Credit goes to Kane Williamson and Daryl Mitchell….https://t.co/JuFN73kUQZ
— Vishwanath GM (@VishGM) March 13, 2023
आपको बता दें कि यह लगातार दूसरी बार है जब टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी. इससे पहले टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण 2019-21 के भी फाइनल में पहुंची थी. हालांकि भारतीय टीम पहली बार खिताब जीतने से चूक गई थी. टीम इंडिया को पहले संस्करण में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. उस वक्त भारतीय टीम की कप्तान विराट कोहली थी. वहीं इस बार भारतीय टीम रोहित शर्मा के कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है. गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून को द ओवल में खेला जाएगा.
Also Read: WTC 2023 के फाइनल में हुई टीम इंडिया की एंट्री, द ओवल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत पक्की