18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Indies vs India: कोहली-बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज में आराम, KL Rahul और अश्विन की वापसी

जर्मनी में पिछले दिनों केएल राहुल के कमर की सर्जरी हुई थी. जिसके बाद उन्हें आराम दिया गया था. चोट की वजह से केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज और इंग्लैंड दौरे से बाहर रहे. लेकिन अब वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उनकी टीम में वापसी हुई है.

बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. 18 सदस्यीय भारत टीम में केएल राहुल (KL Rahul) और कुलदीप यादव की वापसी हुई है. जबकि विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है.

लंबे समय के बाद केएल राहुल की टीम में वापसी

केएल राहुल का पिछले दिनों जर्मनी में कमर की सर्जरी हुई थी. जिसके बाद उन्हें आराम दिया गया था. चोट की वजह से केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज और इंग्लैंड दौरे से बाहर रहे. लेकिन अब वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उनकी टीम में वापसी हुई है.

Also Read: KL Rahul Athiya Shetty wedding:अथिया शेट्टी-केएल राहुल की शादी पर सुनील शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी,कही ये बात

आर अश्विन की भी टी20 में वापसी

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में आर अश्विन को भी भारतीय टीम में जगह दी गयी है. आर अश्विन ने आखिरी बार टी20 मैच 19 नवंबर 2021 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. मुकाबला रांची में खेला गया था.

केएल राहुल और कुलदीप यादव को शर्तों के आधार पर टीम में जगह

वेस्टइंडीज दौरे के लिए केएल राहुल और कुलदीप यादव को शर्मा शर्तों के आधार पर टीम में शामिल किया गया है. फिटनेस के आधार पर उन्हें टीम में जगह मिलेगी. कुलदीप यादव को जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू शृंखला में हाथ में चोट लगी थी.

टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, आर बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह.

वेस्टइंडीज दौर का पूरा कार्यक्रम

भारत-वेस्टइंडीज पहला टी20 – 29 जुलाई, ब्रायन लारा स्टेडियम, तारौबा, त्रिनिदाद

भारत-वेस्टइंडीज दूसरा टी20- 1 अगस्त, वार्नर पार्क, बस्सेटर, संट किट्सो

भारत-वेस्टइंडीज तीसरा टी20- 2 अगस्त, वार्नर पार्क, बस्सेटर, संट किट्सो

भारत-वेस्टइंडीज चौथा टी20- 6 अगस्त, सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा

भारत-वेस्टइंडीज पांचवां और आखिरी टी20- 7 अगस्त, सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें