County Select XI vs Indians, 3-day warm-up match : इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच में मैदान पर उतर चुकी है. लेकिन इसमें टीम इंडिया में बड़ा बदलाव किया गया है. टीम इंडिया ने अचानक अपना कप्तान बदल लिया है. दरअसल अभ्यास मैच में विराट कोहली (virat kohli) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को आराम दिया गया है.
अभ्यास मैच में रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कमान
अभ्यास मैच में विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है. अभ्यास मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के दौरान अंतिम एकादश में जगह बनाने में असफल रहे मोहम्मद सिराज और उमेश यादव भी इस मुकाबले से खुद को साबित करना चाहेंगे.
इशांत और शमी को भी अभ्यास से आराम
अभ्यास मैच में इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को भी विश्राम दिया गया है. मालूम हो भारत का पिछले लगभग 10 वर्षों में यह पहला प्रथम श्रेणी मुकाबला है.
Also Read: ICC वनडे रैंकिंग में मिताली फिर से ‘राज’, मंधाना भी टॉप 10 में शामिल, देखें पूरी सूची
केएल राहुल विकेट कीपर
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा आइसोलेशन में हैं. वैसे में लोकेश राहुल को विकेट कीपर बनाया गया है. अभ्यास मैच में हनुमा विहारी को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. विहारी बल्ले से बेहतर प्रदर्शन कर टीम में अपनी दावेदारी पेश करना चाहेंगे.
काउंटी एकादश के खिलाफ भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.