19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी टीम इंडिया, बीसीसीआई सचिव जय शाह की दो टूक

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने स्पष्ट किया है कि भारत एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा. ऐसे में पाकिस्तान से एशिया कप की मेजबानी छिन सकती है. जय शाह ने कहा कि वे इस आयोजन को किसी और जगह कराने की मांग करेंगे. जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं.

एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख जय शाह ने मंगलवार को मुंबई में 91वीं बीसीसीआई वार्षिक आम बैठक (एजीएम) से इतर कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम 2023 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी. एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गयी थी. सूत्रों ने पहले कहा था कि बीसीसीआई टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए टीम इंडिया को भेजने के लिए तैयार है. शाह, जो बीसीसीआई सचिव भी हैं, ने कहा कि 2023 एशिया कप तटस्थ स्थान पर खेला जा सकता है, न कि पाकिस्तान.

भारत-पाकिस्तान नहीं खेलते द्विपक्षीय सीरीज

भारत ने पिछली बार 2005-06 में राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. भारत और पाकिस्तान ने 2012-13 के बाद से द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली है. उस समय पाकिस्तान ने तीन टी20 आई और इतने ही एकदिवसीय मैचों के लिए भारत का दौरा किया था. इसके बाद से दोनों अब केवल एशिया कप या आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में ही आमने-सामने होते हैं.

Also Read: PM नरेंद्र मोदी ने एशिया कप जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई, जानें क्या कहा
भारत-पाक मैच में भरे होते हैं स्टेडियम

भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा रोमांचक होता है. स्टेडियम भरे हुए होते हैं. 23 अक्टूबर को दोनों टीमों के टी20 विश्व कप 2022 के टिकट रिलीज होने के कुछ घंटों के भीतर ही बिक गये. पिछले साल एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में होना था. लेकिन जब श्रीलंका ने मेजबानी में असमर्थता जाहीर कर दी तो इसका आयोजन यूएई को दे दिया गया. इसी प्रकार हो सकता है कि 2023 में भी एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान के बदले कहीं और किया जाए.

रोजर बिन्नी बने बीसीसीआई अध्यक्ष

आज हुए बीसीसीआई के एजीएम में रोजर बिन्नी को बीसीसीआई का अध्यक्ष चुना गया है. वह सौरव गांगुली की जगह लेंगे. जय शाह एक बार फिर सचिव चुने गये हैं. अरूण धूमल को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल का अध्यक्ष बनाया गया है. अब धूमल अपने अगले बैठक में आईपीएल और महिला आईपीएल के तारीखों और नीलामी पर चर्चा करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि महिला आईपीएल के पहले संस्करण का आयोजन मार्च 2023 में किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें