17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: 50 साल पहले आज ही के दिन भारत ने इंग्लैंड में पहली बार जीता था टेस्ट सीरीज, देखें VIDEO

Team India's historic 1971 Test series win in England 50 साल पहले आज ही के दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की धरती पर पहला टेस्ट सीरीज जीता था. 1971 में भारत ने इंग्लैंड को 1-0 से हराकर पहला तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया था.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच हेडिंग्ले में 25 अगस्त से आरंभ हो रहा है. दूसरा टेस्ट जीतकर टीम इंडिया का मनोबल चरम पर है. इधर बीसीसीआई इंग्लैंड में पहली टेस्ट सीरीज का जश्न मना रहा है. दरअसल 50 साल पहले आज ही के दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की धरती पर पहला टेस्ट सीरीज जीता था.

उस ऐतिहासिक जीत को याद करते हुए बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री उस ऐतिहासिक क्षण के बारे में बता रहे हैं. 1971 में भारत ने इंग्लैंड को 1-0 से हराकर पहला तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया था. मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला गया था.

Undefined
Ind vs eng: 50 साल पहले आज ही के दिन भारत ने इंग्लैंड में पहली बार जीता था टेस्ट सीरीज, देखें video 6

1971 में टीम इंडिया अजीत वाडेकर की कप्तानी में पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीता था. तीन मैचों की सीरीज में पहला और दूसरा मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था. फिर आखिरी और तीसरे टेस्ट में भारत ने इग्लैंड को 4 विकेट से हराया था.

उस मुकाबले की बात करें, तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 355 रन पर ऑल आउट हो गया था. जिसके जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में केवल 284 रन ही बना पायी. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में इंग्लैंड 101 रन पर ही ढेर कर दिया. उसके बाद 6 विकेट खोकर 174 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया.

Undefined
Ind vs eng: 50 साल पहले आज ही के दिन भारत ने इंग्लैंड में पहली बार जीता था टेस्ट सीरीज, देखें video 7

भारत की टीम में स्पिनर भगवत चंद्रशेखर की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने पहली पारी में दो और दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाये. उन्होंने दूसरी पारी में तो 18 ओवर और एक गेंद पर 38 रन देकर 6 विकेट चटकाया.

Also Read: IPL 2021: होटल का कमरा देख शरमा गयी साक्षी धौनी, हनीमून वाली फीलिंग आने पर छुपा लिया चेहरा, देखें तसवीरें

उस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया था. खास कर कप्तान अजीत वाडेकर, दिलीप सरदेसाई और फारुख इंजीनियर ने. वाडेकर ने पहली पारी में 48 और दूसरी पारी में 45 रन बनाये. जबकि सरदेसाई ने पहली पारी में 54 और दूसरी पारी में 40 रन बनाये. इंजीनियर साहब ने पहली पारी में 59 और दूसरी पारी में नाबाद 28 रन बनाये.

Undefined
Ind vs eng: 50 साल पहले आज ही के दिन भारत ने इंग्लैंड में पहली बार जीता था टेस्ट सीरीज, देखें video 8

इंग्लैंड की धरती पर पहली सीरीज जीत पर भारतीय दर्शक भी अपनी खुशी नहीं रोक पाये और स्टेडियम को छोड़कर मैदान पर घुस गये. फैन्स भारतीय खिलाड़ियों को बधाई देने के लिए उनपर टूट पड़े. खिलाड़ियों को सुरक्षा घेरे में लेकर पवेलियन तक लाना पड़ा.

उस ऐतिहासिक क्षण के बाद भारत ने अब तक केवल दो और टेस्ट सीरीज इंग्लैंड की धरती पर जीता है. 1986 में कपिल देव की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को 2-0 से टेस्ट सीरीज में हराया था. उसके बाद 2007 में राहुल द्रविड की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड में 1-0 से टेस्ट सीरीज जीता था.

Undefined
Ind vs eng: 50 साल पहले आज ही के दिन भारत ने इंग्लैंड में पहली बार जीता था टेस्ट सीरीज, देखें video 9

भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ी

सुनील गावस्कर, अशोक मांकड़, अजीत वाडेकर (कप्तान), दिलीप सरदेसाई, गुंडप्पा विश्वनाथ, एकनाथ सोलकर, फारूख इंजीनियर (विकेटकीपर), सैयद आबिद अली, श्रीनिवास वेंकटराघवन, बिशन बेदी, भगवत चंद्रशेखर

Undefined
Ind vs eng: 50 साल पहले आज ही के दिन भारत ने इंग्लैंड में पहली बार जीता था टेस्ट सीरीज, देखें video 10

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें