18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमरान खान के पीएम पद से हटने का असर पाकिस्तान क्रिकेट पर भी, रमीज राजा छोड़ना चाहते हैं PCB अध्यक्ष का पद

इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हट गये हैं. उनके हटने के बाद अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि रमीज राजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगे. इमरान खान के कहने पर ही रमीज राजा ने पीसीबी अध्यक्ष बनना स्वीकार किया था.

पाकिस्तान में राजनीतिक संकट का असर वहां के क्रिकेट पर भी पड़ा है. इमरान खान की कुर्सी जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन रमीज राजा अपने पद से इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं. रमीज राजा भी इमरान खान की तरह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रहे हैं. वह इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बैठकों में हिस्सा लेने के लिये दुबई में हैं जो रविवार को समाप्त हुईं है.

इमरान के कहने पर ही रमीज बने थे अध्यक्ष

इसकी जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने रविवार को समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि रमीज राजा ने इमरान खान के जोर देने पर ही बोर्ड का चेयरमैन बनने पर सहमति जतायी थी, क्योंकि उनकी कप्तानी में खेलने वाली सभी खिलाड़ी उनका काफी सम्मान करते हैं जिसमें रमीज भी शामिल हैं. अब जब इमरान खान देश के प्रधानमंत्री पद से हट गये हैं तो वे भी पद छोड़ सकते हैं.

Also Read: IPL पर अपने पुराने बयान से पलटे रमीज राजा, कहा – मुझे पता है भारत और पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था का अंतर
रमीज राजा ने पहले ही दिये थे संकेत

सूत्र ने कहा कि रमीज का करियर कमेंटेटर, टीवी कमेंटेटर और विशेषज्ञ के तौर पर बहुत अच्छा चल रहा था और वह अपनी प्रतिबद्धताओं में व्यस्त थे. लेकिन इमरान खान के जोर देने पर ही उन्होंने सभी मीडिया करार तोड़ दिये और बोर्ड के चेयरमैन बन गये. रमीज राजा ने इमरान खान को भी स्पष्ट कर दिया था कि वह तब तक ही बोर्ड चेयरमैन बने रहेंगे जब तक वह प्रधानमंत्री बने रहते हैं.

प्रधानमंत्री की पीसीबी अध्यक्ष की करता है नियुक्ति

सूत्र ने कहा कि इमरान को अब प्रधानमंत्री के तौर पर हटा दिया गया है जो बोर्ड का सरंक्षक भी होता है और वह आधिकारिक चयन प्रक्रिया के लिए चेयरमैन का नामांकन करता है तो इसकी संभावना नहीं के बराबर है कि रमीज इस पद पर बने रहेंगे. लेकिन अगर नये प्रधानमंत्री उन्हें इस पद पर बने रहने के लिए कहते हैं तो बात कुछ और होगी. तब शायद रमीज राजा वह पद न छोड़ें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें