9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान का बड़ा बयान, कहा- वो जमाना चला गया जब भारत के पास तेज गेंदबाजी का विकल्प नहीं था

शॉन पोलाक ने रविवार को कहा कि मौजूदा समय में भारत के पास तेज गेंदबाजी विभाग में गहराई है और वो दिन बीत गए जब टीम को तीसरे या बैक-अप तेज गेंदबाज को खोजने के लिए संघर्ष करना पड़ता था.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन पोलाक ने रविवार को कहा कि मौजूदा समय में भारत के पास तेज गेंदबाजी विभाग में गहराई है और वो दिन बीत गए जब टीम को तीसरे या बैक-अप तेज गेंदबाज को खोजने के लिए संघर्ष करना पड़ता था. पोलाक ने ‘सोनी टेन पिट स्टॉप’ कार्यक्रम ने कहा, ‘‘ हां, अब भारत काफी मजबूत स्थिति (तीसरे तेज गेंदबाज को लेकर) में है.

गेंदबाजी में गहराई और अलग-अलग तरह के गेंदबाज हैं. कुछ गेंदबाज लंबे कद के हैं कुछ छोटे कद के, कुछ गेंद तेज करते है तो कुछ स्विंग कराते है. आप उनसे अच्छा संतुलन बना सकते है. ” जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारत के पास अलग-अलग तरह के तेज गेंदबाज हैं. इशांत शर्मा मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव जैसे गेंदबाज उनका साथ देते हैं. भारत के पास शारदुल ठाकुर, दीपक चाहर और नवदीप सैनी जैसे युवा गेंदबाजों की अच्छी बेंच स्ट्रेंथ है.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा कि एक समय था जब भारत के पास जवागल श्रीनाथ और वेंकटेश प्रसाद जैसे प्रमुख तेज गेंदबाजों के समर्थन के लिए कोई तीसरा गेंदबाज नहीं था. दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में 421 और एकदिवसीय में 393 विकेट लेने वाले पोलाक ने कहा, ‘‘ अब आप तीन या चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकते है, आपके पास ऐसे गेंदबाजों का विकल्प है.

बीते वर्षों में आपके पास श्रीनाथ और वेंकटेश प्रसाद जैसे गेंदबाज का विकल्प या तीसरा तेज गेंदबाज उस स्तर का नहीं था. इस कारण भारतीय टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. ”

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें