18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनुष्का गुणातिलक मामले की जांच करेगी तीन सदस्यीय समिति, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कही यह बात

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने क्रिकेटर धनुष्का गुणतिलका मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय पैनल का गठन किया है. पैनल में हाई कोर्ट के पूर्व जज न्यायमूर्ति सिसिरा रत्नायके, अधिवक्ता निरोशन परेरा और असेला रेकावा को शामिल किया गया है. अब यही पैनल मामले की जांच करेगी.

कोलंबो : श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने मंगलवार को कहा कि तीन सदस्यीय पैनल श्रीलंका के बल्लेबाज धनुष्का गुणातिलक द्वारा कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करेगा. जांच समिति में उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति सिसिरा रत्नायके, अधिवक्ता निरोशन परेरा और असेला रेकावा को शामिल किया गया है. एसएलसी ने कहा कि यह समिति गत एशिया कप चैंपियन टीम के ऑस्ट्रेलिया में रहने के दौरान उस पर लगे विभिन्न आरोपों की भी जांच करेगी.

दोषी पर होगी कार्रवाई

एसएलसी ने कहा कि जांच समिति के रिपोर्ट सौंपने के बाद अगर किसी खिलाड़ी या अधिकारी के खिलाफ आधिकारिक कार्यों के दौरान गलत काम करने या लापरवाही की बात साबित होती है तो श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी. देश के क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि जांच समिति गुणातिलक के आचरण और अन्य घटनाओं को लेकर टीम मैनेजर से तुरंत स्पष्टीकरण मांगेगी.

Also Read: होटल में बलात्कार का आरोप लगने के बाद श्रीलंकाई क्रिकेटर गुणतिलका निलंबित
एक और खिलाड़ी पर मारपीट का लग रहा आरोप

इस तरह की खबरें हैं कि टीम का एक अन्य खिलाड़ी ब्रिसबेन के कैसीनो में मारपीट की घटना में शामिल रहा है. ऑस्ट्रेलिया से टीम की रवानगी से पहले रविवार को गिरफ्तार किये गये 31 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज गुणातिलक को सोमवार को सिडनी की स्थानीय अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया. एसएलसी ने भी उस क्रिकेटर को तुरंत प्रभाव से खेल के सभी प्रारूपों से निलंबित कर दिया है.

गुणातिलका को नहीं मिली जमानत

ग्रुप एक में चौथे स्थान पर रहते हुए श्रीलंका की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही. टीम गुणातिलक के बिना ही ऑस्ट्रेलिया से वापस श्रीलंका के लिए रवाना हो गयी. सुपर 12 क्वालीफिकेशन चरण में गुणातिलक ने श्रीलंका की ओर से एकमात्र मैच नामीबिया के खिलाफ खेला जिसमें वह खाता भी नहीं खोल पाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें