18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी को बधाई देना टर्बनेटर हरभजन को पड़ा महंगा, हटाना पड़ा ट्वीट, जानें क्या है मामला

Turbanator Harbhajan Singh, Sports Minister of West Bengal, Manoj Tiwari भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी को पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री बनने पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर टर्बनेटर हरभजन सिंह ने पिछले दिनों ट्वीट कर बधाई दी थी. लेकिन उन्हें ट्वीट करना महंगा पड़ गया. भज्जी को फैन्स ऐसा ट्रोल किया कि बाद में उन्हें अपना ट्वीट ही हटाना पड़ गया.

भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी को पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री बनने पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर टर्बनेटर हरभजन सिंह ने पिछले दिनों ट्वीट कर बधाई दी थी. लेकिन उन्हें ट्वीट करना महंगा पड़ गया. भज्जी को फैन्स ऐसा ट्रोल किया कि बाद में उन्हें अपना ट्वीट ही हटाना पड़ गया.

क्या है मामला

दरअसल मनोज तिवारी जो टीम इंडिया और आईपीएल में खेल चुके हैं, हाल ही में पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री बनाये गये. विधानसभा चुनाव में उन्होंने टीएमसी की टिकट पर चुनाव लड़ा और शानदार जीत दर्ज की. मंत्री बनने पर उन्हें बधाई दी जा रही थी, वैसे में हरभजन सिंह ने भी ट्वीट कर बधाई दे दी. लेकिन भज्जी ने जिस अंदाज में मनोज तिवारी को बधाई दी, उससे फैन्स काफी नाराज हो गये और भज्जी को जमकर लताड़ लगा दिया.

भज्जी ने क्या किया था ट्वीट

भज्जी ने तंज कसते हुए मनोज तिवारी को बधाई दी और लिखा, बधाई हो मनोज तिवारी. किसी भी बच्चे के साथ ऐसा मत होने देना जो आपके करियर के साथ हुआ है. भगवान आप पर कृपा करें. शुभकामनाएं. लेकिन ट्वीट वायरल होने के बाद जब भज्जी को ट्रोल होना पड़ा तो उन्होंने इसे हटाकर फ्रेस ट्वीट किया और लिखा, बधाई हो मनोज तिवारी. जो रुकावटें आपने अपने करियर में फेस कीं (एक दमदार खिलाड़ी होने के बावजूद), मुझे उम्मीद है कि कोई और क्रिकेटर वैसे कटीले रास्तों से नहीं गुजरेगा. भगवान आप पर कृपा करें. शुभकामनाएं.

भज्जी ने मनोज तिवारी को जिस अंदाज में ट्वीट कर बधाई दी थी, उनके दुखती रग पर हाथ रख दिया था. दरअसल मनोज तिवारी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के वावजूद टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाये. इसको लेकर मनोज ने कई बार सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास भी निकाली.

Also Read: धमाल मचा रहा चहल की पत्नी धनश्री वर्मा का RCB की जर्सी में डांस Video, फैन्स ने पूछा, जींस गेल का है क्या…

मनोज ने टीम इंडिया के लिए 12 वनडे और 3 टी20 मैच खेले. जिसमें उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से वनडे में 287 रन और टी20 में केवल 15 रन बनाये. मनोज तिवारी ने 98 आईपीएल मैच भी खेल हैं, जिसमें 7 अर्धशतक की मदद से 1695 रन बनाये. मनोज तिवारी ने आखिरी वनडे 14 जुलाई 2015 को खेला था, जबकि 12 सितंबर 2012 में आखिरी टी20. वहीं आखिरी आईपीएल 20 मई 2018 को खेला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें