14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

U19 Asia Cup 2021: भारत ने यूएई को 154 रन से रौंदा, चमके यश ढुल और हरनूर सिंह

आईसीसी अकादमी ग्राउंड दुबई में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) और सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह (Harnoor Singh) की धमाकेदार पारी के दम पर 5 विकेट खोकर 282 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.

India U19 vs United Arab Emirates U19 एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2021 ग्रुप ए के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने संयुक्त अरब अमीरात को 154 रन से हरा दिया. इसके साथ ही एशिया कप में भारत ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की.

यूएई की टीम ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. आईसीसी अकादमी ग्राउंड दुबई में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) और सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह (Harnoor Singh) की धमाकेदार पारी के दम पर 5 विकेट खोकर 282 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.

Also Read: U19 Asia Cup 2021: वर्ल्ड कप से पहले हरनूर सिंह और यश ढुल का धमाका, शतक और अर्धशतक जमाकर रचा इतिहास

लक्ष्य का सामना करने उतरी यूएई की टीम को भारत ने 34.3 ओवर में केवल 128 रन पर ढेर कर दिया. भारत की ओर से राजवर्धन हैंगरगेकर ने 3 विकेट चटकाये. जबकि गर्व सांगवान, विक्की ओस्तवाल और कौशल तांबे ने दो-दो विकेट चटकाये.

यूएई की ओर से सलामी बल्लेबाज काई स्मिथ ने सबसे अधिक 45 रन की पारी खेली. स्मिथ ने 70 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौके जमाये. हरनूर सिंह ने 130 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 11 चौके की मदद से 120 रन बनाये. जबकि कप्तान यश ढुल ने 68 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौकों की मदद से 63 रन बनाये.

जबकि तेज गेंदबाज राजवर्धन हैंगरगेकर ने धमाकेदार पारी खेलते हुए केवल 23 गेंदों में 6 चौके और दो छक्कों की मदद से कुल 48 रन बनाये. जबकि शेख रशीद ने 60 गेंदों में केवल एक चौके की मदद से 35 रन बनाये.

25 दिसंबर को भारत-पाकिस्तान मुकाबला

एशिया कप 2021 में 25 दिसंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. जबकि 27 दिसंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ भारत मैदान पर उतरेगा. एशिया कप का फाइनल मुकाबला 31 दिसंबर को खेला जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें