नवीनतम आरटी-पीसीआर जांच में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भारत के अंडर 19 कप्तान यश ढुल सहित पांच खिलाड़ी युगांडा के खिलाफ आखिरी लीग मैच नहीं खेल पायेंगे. इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में छह खिलाड़ी बाहर थे और भारत ने बड़ी मुश्किल से प्लेइंग इलेवन उतारी थी. हालांकि टीम इंडिया ने वह मुकाबला शानदार 173 रन से जीता था.
आईसीसी के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले अलग-थलग पड़े छह खिलाड़ियों में से केवल ऑलराउंडर वासु वत्स की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. यश ढुल सहित पांच आरटी-पीसीआर टेस्ट में दुबारा पॉजिटिव पाये गये हैं. टीम इंडिया आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका से जीतकर पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है.
Also Read: अंडर-19 वर्ल्ड कप में मुश्किल में टीम इंडिया, कप्तान यश ढुल सहित 6 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव
कप्तान यश ढुल, उप कप्तान शेख रशीद, आराध्य यादव और मानव पारख का रैपिड एंटिजन टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव था, लेकिन इनमें लक्षण थे. वहीं इन चारों का जब आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया तो अब इन्हें 10 दिन के अनिवार्य क्वारेंटाइन में रहना होगा. सिद्धार्थ यादव आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले ही आरटी-पीसीआर पॉजिटिव पाये गये थे.
आईसीसी के सूत्र ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में एक सकारात्मक बात यह है कि आयरलैंड के खिलाफ खेलने वाले 11 खिलाड़ियों में कोई भी और पॉजिटिव नहीं पाया गया. बताया जा रहा है यश ढुल में सबसे ज्यादा लक्षण देखने को मिल रहे हैं, लेकिन उम्मीद है कि वे 29 जनवरी को क्वार्टर फाइनल मुकाबले तक ठीक हो जायेंगे. अगर भारत अपने ग्रुप में टॉप पर रहता है तो 29 को क्वार्टरफाइनल खेलेगा.
Also Read: अंडर-19 वर्ल्ड कप: कप्तान यश ढुल सहित 6 कोरोना पॉजिटिव, फिर भी बड़ी जीत के साथ भारत क्वार्टर फाइनल में
यूएई में एशिया कप जीतने के बाद भारतीय टीम एम्सटर्डम होते हुए कैरिबियन के लिए रवाना हुई थी. एक सहायक स्टाफ सदस्य, जो अब ठीक है, गुयाना आने पर पॉजिटिव पाया गया था. उम्मीद की जा रही है कि बाकी खिलाड़ी भी उसी से संक्रमित हुए होंगे. पूरे दस्ते के आगमन पर गुयाना में पांच-दिवसीय कठिन संगरोध हुआ और उस अवधि के भीतर तीन RT-PCR परीक्षण किये गये.