13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

U19 World Cup: टीम इंडिया ने युगांडा को 326 रन से रौंदा, स्टार खिलाड़ियों के बिना ही कर दिया कमाल

अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत ने अपने तीसरे और आखिरी लीग में भी शानदार जीत दर्ज की है. भारत ने युगांडा को 326 रनों से हरा दिया है. जबकि 5 स्टार खिलाड़ी नहीं थे. कप्तान यश ढुल सहित पांच खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद इस मैच में नहीं खेल रहे थे.

मौजूदा आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2022 के ग्रुप चरण का शनिवार को समापन हो गया. राज अंगद बावा द्वारा टूर्नामेंट के उच्चतम स्कोर की मदद से भारत ने युगांडा पर 326 रनों की विशाल जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही भारत सुपर लीग के लिए ग्रुप विजेता के रूप में आगे बढ़ गया. शनिवार 29 जनवरी को क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा.

29 जनवरी को बांग्लादेश से क्वार्टरफाइनल

इधर, एक दूसरे लीग मुकाबले में पाकिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी पर नौ विकेट से जीत के साथ अपना तीसरा मुकाबला भी जीत लिया. पाकिस्तान का क्वार्टरफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा. भारतीय अंडर 19 कप्तान यश ढुल सहित पांच शीष खिलाड़ी शनिवार को युगांडा के खिलाफ मैच के लिए उपस्थित नहीं थे. ये सभी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

Also Read: U19 World Cup 2022: कप्तान यश ढुल सहित पांच खिलाड़ी युगांडा के खिलाफ नहीं खेल पायेंगे मैच
युगांडा पर भारत की जीत का रिकॉर्ड टूटा

राज बावा और अंगक्रिश रघुवंशी ने भारत को बल्लेबाजी के कई रिकॉर्डों से आगे बढ़ाया. इनकी शानदार शतक के कारण भारत ने युगांडा को 406 का लक्ष्य दिया. कप्तान निशांत सिंधु का विकेट 16वें ओवर में 15 रन पर गिरने के बाद, रघुवंशी और बावा ने 22.4 ओवर में तीसरे विकेट के लिए 206 रन जोड़े. भारत यह मुकाबला रिकॉर्ड 326 रनों से जीता.

राज बावा बने सर्वोच्च स्कोरर

सलामी बल्लेबाज रघुवंशी 120 गेंदों में 144 रन बनाकर आउट हो गए. बावा ने फिर भी रनों पर ढेर लगाना जारी रखा. जब बाएं हाथ के बावा 150 तक पहुंचे, तब उनके 66 प्रतिशत रन बाउंड्री से आ चुके थे और पारी के अंत में उन्होंने टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर हासिल किया. इंग्लैंड के टॉम प्रेस्ट के नाबाद 154 रनों को पार करते हुए, उन्होंने 108 गेंदों में 14 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 162 रन बनाए.

Also Read: अंडर-19 वर्ल्ड कप: कप्तान यश ढुल सहित 6 कोरोना पॉजिटिव, फिर भी बड़ी जीत के साथ भारत क्वार्टर फाइनल में
भारत का दूसरा सवोच्च स्कोर

2004 में स्कॉटलैंड के खिलाफ तीन विकेट पर भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ 425 रन बनाया था. उसके बाद शनिवार को युगांडा के खिलाफ भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 5 विकेट पर 405 का कुल स्कोर किया. उस मैच में शिखर धवन ने नाबाद 155 रन बनाए थे, जो आईसीसी अंडर 19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप में भारत के लिए पिछला सर्वोच्च स्कोरर थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें