क्रिकेट को हमेशा अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है. इस खेल में कब क्या हो जाएं और कौन सा खिलाड़ी मैच विनर जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता. इसी कड़ी में क्रिकेट मैच में हमें एक और कमाल देखने को मिला है. जिस उम्र में खिलाड़ी संन्यास लेकर घर बैठकर मैच का लुत्फ उठाते हैं, उस उम्र में इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी ने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी है. आपको यह जानकर हैरानी होगी की इंग्लैंड के ऑलराउंडर डैरेन स्टीवंस (Darren Stevens)ने 45 साल की उम्र में धुंआधार पारी खेली है.
Enjoy EVERY boundary from Darren Stevens' 190 😍
Watch him bowl LIVE: https://t.co/4ZkDAI69AU#LVCountyChamp pic.twitter.com/rgKdT0GtaT
— County Championship (@CountyChamp) May 21, 2021
बता दें कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर डैरेन स्टीवंस ने 190 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने महज 149 गेंदों में 190 रनों की तूफानी पारी खेली. काउंटी चैंपियनशिप में केंट की तरफ से खेलते हुए 45 साल के स्टीवंस ने अपनी इस पारी में 15 चौके और 15 ही बड़े छक्के लगाएं. केंट की टीम एक समय 128 रनों पर 8 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, इसके बाद स्टीवंस की पारी की बदौलत टीम 307 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.
अनुभवी ऑलराउंडर मुश्किल समय में केंट ने टीम का कमान थामा और बारबाडोस के तेज गेंदबाज मिगुएल कमिंस के साथ केवल 28 ओवरों में 166 रनों की विशाल साझेदारी की। शानदार साझेदारी में, स्टीवंस ने 160 रनों का योगदान दिया. स्टीवन की 15 चौकों और 15 छक्कों की लुभावनी पारी ने खेल की गति को पूरी तरह से बदल दिया क्योंकि उनकी टीम की पारी 307 के स्कोर पर समाप्त किया. यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी है जिसमें किसी एक खिलाड़ी ने 90 फीसदी से ज्यादा रन बनाए. इस साझेदारी में पांच रन अतिरिक्त थे. इस पारी के साथ ही केंट के मार्क ईलहम और पॉल स्ट्रैंग द्वारा 171 के नौवें विकेट की साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ने में नाकाम रहे.