15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vijay Hazare Trophy 2021 : उत्तर प्रदेश को हराकर मुंबई चौथी बार बना चैंपियन, चमके पृथ्वी-तारे

Vijay Hazare Trophy 2021 final, Mumbai becomes champion for the fourth time, Mumbai beat Uttar Pradesh, Prithvi Shaw, Aditya Tare, मुंबई चौथी बार जीता विजय हजारे ट्रॉफी पृथ्वी शॉ और आदित्य तारे की विस्फोटक पारी के दम पर मुंबई ने उत्तर प्रदेश को 6 विकेट से हराकर चौथी बार विजय हजारे टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है.

  • उत्तर प्रदेश को हराकर मुंबई चौथी बार जीता विजय हजारे टूर्नामेंट का खिताब

  • मुंबई ने यूपी को 6 विकेट से हराया

  • पृथ्वी शॉ ने 73 रन और आदित्य तारे ने बनाये नाबाद 118 रन

पृथ्वी शॉ और आदित्य तारे की विस्फोटक पारी के दम पर मुंबई ने उत्तर प्रदेश को 6 विकेट से हराकर चौथी बार विजय हजारे टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है.

मुंबई ने उत्तर प्रदेश के लक्ष्य 313 रन को 4 विकेट खोकर 315 रन बनाकर हासिल कर लिया. टॉस जीतकर उत्तर प्रदेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 312 रन का स्कोर खड़ा किया. जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम ने 41.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 315 रन बनाकर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया.

पृथ्वी और तारे ने खेली विस्फोटक पारी

उत्तर प्रदेश के खिलाफ फाइनल मुकाबले में कप्तान पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर से शानदार पारी खेलते हुए 39 गेंदों में 73 रन बनाये. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के जमाये. इसके साथ ही आदित्य तारे ने 107 गेंदों में 18 चौकों की मदद से नाबाद 118 रन बनाये.

Also Read: ‘टर्बनेटर’ हरभजन सिंह दूसरी बार बनने वाले हैं पिता, पत्नी गीता बसरा ने फोटो शेयर कर दी जानकारी

पृथ्वी और यशसवी जायसवाल की बेहतरीन ओपनिंग

फाइनल में मुंबई की जीत की बुनियाद कप्तान पृथ्वी शॉ और सलामी बल्लेबाज यशसवी जायसवाल ने पहले ही रख दी. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी बनी. पहले विकेट के रूप में शॉ का विकेट गिरा. हालांकि शॉ के आउट होने के बाद जायसवाल भी अधिक देर तक नहीं टीक पाये और 30 गेंदों में एक छक्का और 3 चौकों की मदद से 29 रन बनाकर आउट हो गये. उसके बाद आदित्य तारे ने शम्स मुलानी और शिवम दूबे के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दिया.

Also Read: मिताली राज ने वनडे में रचा इतिहास, 7 हजार रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बनी

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें