11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vijay Hazare Trophy : ईशान किशन ने खेली विस्फोटक पारी, आईपीएल से पहले मुंबई इंडियंस को दिया ये संदेश

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में ईशान (ishan kishan) ने 94 गेंद पर 173 रन बनाये हैं. किशन का स्ट्राइक रेट 184 का रहा. ईशान ने विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत के दिन ही ऐसी विस्फोटक पारी खेली है.

  • ईशान किशन ने 94 गेंद में 173 रन ठोंके

  • 19 चौके और 11 छक्के लगाए

  • आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं

Vijay Hazare Trophy: झारखंड के कप्तान के रूप में खेल रहे ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में आक्रामक पारी खेलते हुए 173 रन बनाये हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें से 142 रन उसने सिर्फ चौके और छक्कों की मदद से बनायी है.

विजय हजारे ट्रॉफी में ईशान ने 94 गेंद पर 173 रन बनाये हैं. किशन का स्ट्राइक रेट 184 का रहा. ईशान ने विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत के दिन ही ऐसी विस्फोटक पारी खेली है.

Also Read: अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ को बताया बाहरी, प्रदेश की जनता के लिए कही ये बड़ी बात…

ईशान किशन मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल में खेलते हैं. आईपीएल से पहले ईशान किशन की यह पारी उनके शानदार आगाज की ओर इशारा करती है, साथ ही यह भी उम्मीद बनती है कि ईशान आईपीएल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करेंगे.

22 साल के ईशान ने मध्यप्रदेश के खिलाफ खेलते हुए यह शानदार पारी खेली. किशन ने अपनी पारी में 19 चौके और 11 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 184 का रहा. राउंड-1 के एलीट ग्रुप-बी में झारखंड और मध्य प्रदेश के बीच मुकाबला चल रहा है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें