विराट के प्यार में पागल थीं यह ब्राजीलियन एक्ट्रेस, कोहली की Ex-Girlfriend की तसवीरें हो रही वायरल

Prabhat khabar Digital

logo_app

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम नाम ब्राजीलियन मॉडल इजाबेल लिटे के साथ जुड़ चुका है.

| फोटो - ट्वीटर

logo_app

विराट कोहली और ब्राजीलियन मॉडल इजाबेल लिटे ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट भी किया था.

| फोटो - ट्वीटर

logo_app

बता दें कि इजाबेल ब्राजीलियन मॉडल हैं. इजाबेल ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में की थी.

| फोटो - ट्वीटर

इजाबेल ने साल 2012 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'तलाश' में भी काम किया है. इसके बाद उन्होंने 2013 में फिल्म 'सिक्सटीन' की.

| फोटो - ट्वीटर

विराट कोहली के साथ अपने रिलेशनशिप का खुलासा खुद इजाबेल ने साल 2014 में एक इंटरव्यू के दौरान किया था.

| फोटो - ट्वीटर

इजाबेल ने बताया था कि हम दोनों 2 साल तक रिलेशनशिप में थे. दो साल के बाद हम दोनों ने आपसी सहमति से अपना रिश्ता खत्म किया था, लेकिन हम आज भी एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं.'

| फोटो - ट्वीटर

ऐसा भी कहा जाता है कि इजाबेल अक्सर विराट से मिलने उनके होमटाउन दिल्ली पहुंच जाया करती थीं. हालांकि, इजाबेल के साथ विराट ने अपने रिश्ते को लेकर ऑफिशियली कभी कुछ नहीं कहा.

| फोटो - ट्वीटर