17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Virat Kohli Birthday: जानें क्यों पूरी रात रोये थे ‘किंग कोहली’, जन्मदिन के मौके पर पढ़ें उनसे जुड़े Facts

विराट कोहली आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कोहली ने साल 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. कोहली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्हें स्टेट टीम में सिलेक्ट नहीं किया था, तब वह पूरी रात रोये थे.

Virat Kohli Birthday: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे है. कोहली इस समय भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहां टी20 वर्ल्डकप खेला जा रहा है. ‘रन मशीन’ के नाम से मशहूर विराट ने 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. इससे पहले ही कोहली ने 2008 में अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जितवाया था. आज विराट कोहली का इतने बड़े बल्लेबाज बन गये हैं कि दुनियाभर के गेंदबाज उनसे भयभीत रहते हैं. विराट के जन्मदिन के मौके पर चलिए आज आपको बताते हैं उनसे जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स के बारे में.

पहली बार रिजेक्ट होने पर रातभर रोये थे कोहली

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को एक पंजाबी हिन्दू फैमिली में हुआ था. कोहली का परिवार उस समय दिल्ली के उत्तम नगर में रहते था, लेकिन क्रिकेट अकादमी जाने में देरी के चलते उन्होंने पश्चिम विहार में शिफ्ट किया. कोहली ने साल 2006 में दिल्ली की तरफ से घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था. कोहली ने एक इंटरव्यू में अपनी संघर्ष की कहानी बताते हुए कहा था कि ‘पहली बार मुझे स्टेट टीम में सिलेक्ट नहीं किया था, तब मैं पूरी रात रोया था. मैं बहुत निराश था और रोते-रोते मुझे रात के करीब 3 बज गए थे. मैं खुद पर यकीन नहीं कर पा रहा था मुझे रिजेक्ट कर दिया गया है.’


Also Read: Virat Kohli: बर्थडे से पहले फॉर्म में लौटे ‘किंग कोहली’, अब फैंस का ऐसे करते हैं अभिवादन, देखें तस्वीरें
कोहली से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स

  • दिल्ली की अंडर 17 टीम में खेलते हुए विराट कोहली ने 7 मैचों में रिकॉर्ड 84.11 की औसत से 757 रन बनाए थे.

  • कोहली ने 2006 में ही नवंबर में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था. उन्होंने अपना पहला मैच दिल्ली के लिए तमिलनाडु के खिलाफ खेला था.

  • जून 2008 में विराट कोहली युथ कॉन्ट्रैक्ट के तौर पर आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स के साथ जुड़े. टीम ने उन्हें 30,000 डॉलर में खरीदा. बाद में उन्होंने ऐसा नाम कमाया कि टीम के कप्तान भी बने.

  • विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय दौरे के लिए पहली बार चुने जाने से पहले सिर्फ 8 फर्स्ट क्लास मैच ही खेले थे, यानी उनका सिलेक्शन एक सरप्राइज की तरह था.

  • विराट कोहली 2010 में जिम्बाब्वे दौरे पर सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. इस दौरे में वह बतौर उपकप्तान शामिल हुए थे, क्योंकि कई बड़े खिलाड़ियों को सीरीज में आराम दिया गया था.

  • खराब फॉर्म के बावजूद विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2010 में चुना गया. सीरीज में खेले गए एकमात्र मैच में उन्होंने शानदार शतक जड़ा था. इसके बाद उन्होंने कहा था कि वह अपना स्थान पक्का करने के दबाव में थे, क्योंकि पिछली दो सीरीज मेरे लिए खराब गई.

  • भारतीय खिलाड़ियों में अभी सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में 52 गेदों पर अपना शतक पूरा किया था. उनके इस रिकॉर्ड को अभी कोई भी भारतीय तोड़ नहीं पाया है.

  • भारतीय कप्तान विराट कोहली को टैटू का बहुत शौक है. उन्होंने अभी तक चार बार टैटू बनवाए हैं. उनका सबसे पसंदीदा टैटू समुराई योद्धा वाला है.

  • विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा किया था कि उन्हें बचपन में कौन से एक्ट्रेस पसंद थी. कोहली ने बताया था कि वह कम उम्र में करिश्मा कपूर को पसंद करते थे.

  • विराट कोहली ने अपनी प्रतिभा से कम उम्र में ही कई सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम किए थे. कोहली ने 23 साल की उम्र में ही ICC का क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब 2012 में जीता था.

  • क्रिकेट के अलावा कोहली समाज सेवा भी करते हैं. विराट कोहली अपने नाम से गरीब बच्चों के लिए एक संस्था चलाते हैं. जिसका नाम विराट कोहली फाउंडेशन है. यह संस्था बच्चों के उत्थान के लिए कार्य करती है.

  • महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना के अलावा विराट ही अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने 22वें बर्थडे से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना शतक पूरा कर लिया था.

Also Read: विराट कोहली को इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने एक दिन पहले ही दे दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की शानदार तस्वीर
कोहली का शानदार क्रिकेट करियर

विराट कोहली अब तक भारत के लिए कुल 102 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 49.53 की औसत से 8074 रन बनाए हैं. इसके अलावा कोहली ने वनडे क्रिकेट में 262 मैच खेले हैं, जिसमें 57.68 की औसत से 12344 रन बनाए हैं. वहीं, 113 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए उन्होंने 53.13 की औसत से 3932 रन बनाए हैं. विराट कोहली अब तक अपने इंटरनेशन करियर में कुल 71 शतक लगा चुके हैं, जिसमें उन्होंने 27 टेस्ट क्रिकेट में, 43 वनडे क्रिकेट में और 1 टी20 इंटरनेशनल में लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें