टीम इंडिया में विराट कोहली (Virat Kohli) युग की समाप्ति हो चुकी है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी. लेकिन जब से कोहली कप्तानी से अलग हुए, हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि विराट कोहली ने अचानक कप्तानी छोड़ने का फैसला ले लिया.
विराट कोहली ने इस दिग्गज खिलाड़ी को पहले ही बता दिया था कप्तानी छोड़ने का फैसला
विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने का बहुत पहले ही फैसला कर लिया था. इस बात का खुलासा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रिकी पोंटिंग ने किया है. उन्होंने बताया कि विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के दौरान ही कप्तानी छोड़ने के बारे में बता दिया था.
Also Read: Virat Kohli vs Joe Root: इयान चैपल ने विराट कोहली को सफल और जो रूट को कमजोर कप्तान बताया
विराट कोहली की टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने हैरान हुए थे रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिेंग ने बताया कि विराट कोहली के टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के फैसले से वो काफी हैरान हुए थे. पोंटिंग ने कहा, हां, वास्तव में मुझे हैरानी हुई. मेरी आईपीएल (2021) के पहले चरण में उनसे इस बारे में बात हुई थी. उन्होंने कहा, वह तब सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ने की बात कर रहे थे.
पोंटिंग ने बताया, इस कारण से विराट कोहली ने छोड़ी कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रिकी पोंटिंग ने कहा कि वह विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी से हटने के फैसले से हैरान थे, लेकिन उनका मानना है कि उन्होंने बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन करने और कुछ रिकॉर्ड तोड़ने के उद्देश्य से यह फैसला किया होगा. पोंटिंग ने कोहली के नेतृत्वकौशल की प्रशंसा की और कहा कि उनकी अगुवाई में भारत का विदेशों में रिकॉर्ड सुधरा और उसने पहले की तुलना में विदेशी धरती पर अधिक मैच जीते.
पोंटिंग ने रोहित शर्मा को विराट कोहली का बेहतरीन उत्तराधिकारी बताया
रिकी पोंटिंग ने रोहित शर्मा को विराट कोहली का बेहतरीन विकल्प बताया. पोंटिंग ने कोहली की जगह मुंबई इंडियन्स के अपने पूर्व साथी रोहित को कप्तान बनाने का समर्थन किया. उन्होंने बताया कि 2013 में जब उन्होंने मुंबई की कप्तानी छोड़ी थी तो उन्होंने ही रोहित को कप्तान बनाने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा, मुंबई इंडियन्स की तरफ से उन्होंने जो कुछ किया है, वह इसका सबूत है. वह वहां सफल कप्तान रहे और जब उन्होंने कुछ मौकों पर भारत का नेतृत्व किया तब भी अच्छी कप्तानी की.
पोंटिंग की भविष्यवाणी, कई रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट कोहली
रिकी पोंटिंग ने कहा, वह अभी 33 वर्ष का है और अभी कुछ और वर्ष तक खेलना जारी रखना चाहेगा. मुझे पूरा विश्वास है कि वह कुछ नये रिकॉर्ड बनाएगा जिनसे वह ज्यादा दूर नहीं है. उन्होंने कहा, एक बल्लेबाज के तौर पर कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी के बिना यह उसके लिये थोड़ा आसान हो सकता है.