विराट कोहली ने जड़े हैं सबसे अधिक 11 अर्धशतक
100 वें शतक के लिए सचिन ने किया था 34 पारियों तक इंतजार
टीम की एकमात्र चिंता कोहली की फॉर्म
2019 के बाद भले ही विराट कोहली के बल्ले से शतक नहीं निकला है, लेकिन उनकी बल्लेबाजी सुस्त नहीं हुई है. आकड़ों पर नजर डाले, तो भारत के पूर्व कप्तान कोहली ने पिछले एक वर्ष (फरवरी, 2021 से फरवरी 2022) के दौरान एक हजार से अधिक रन बनाये हैं. उनसे सिर्फ आगे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल हैं. इसके अलावा कोहली ने सबसे अधिक 11 अर्धशतक जड़े हैं. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर शानदार फॉर्म में दिखे कोहली सिर्फ वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके हैं. एक सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी नहीं करनेवाले विराट के फॉर्म पर सवाल उठाना अभी जल्दबाजी है.
कोहली से पहले सचिन भी शतक को तरस गये थे. सचिन ने 12 जनवरी, 2011 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना 99वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा था. 100वां शतक लगाने के लिए उन्हें 34 पारियों तक इंतजार करना पड़ा. तेंडुलकर ने 100वां शतक बांग्लादेश के खिलाफ 16 मार्च 2012 को जड़ा था.
Also Read: IND vs WI T20: IPL के पहले ही इन खिलाड़ियों ने दिखा दिया दम, भारत की वेस्टइंडीज पर आसान जीतइधर खेल के सभी विभागों में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाला भारत शुक्रवार को यानी आज वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में जीत के साथ तीन मैच की श्रृंखला अपने नाम करने के इरादे से उतरेगा तो उसे उम्मीद होगी कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फॉर्म हासिल करने में सफल रहेंगे. आज सबकी नजर पूर्व कप्तान विराट कोहली पर ही टिकी होगी.
भारत यदि मौजूदा श्रृंखला जीतता है तो टीम इंडिया का नियमित कप्तान नियुक्त होने के बाद रोहित शर्मा की अगुआई में टीम लगातार तीसरी श्रृंखला जीतेगी. टीम की एकमात्र चिंता कोहली की फॉर्म है. वह अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 08, 18, 00 और 17 रन बनाए पाए हैं और टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
Posted By : Amitabh Kumar