16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट नहीं छोड़ना चाहते थे कप्तानी, BCCI ने कोहली को दिया 48 घंटे का वक्त, बात नहीं मानने पर लिया गया एक्शन!

Virat Kohli and Rohit Sharma: विराट कोहली अब टेस्ट के कप्तान ही हैं. खबरों के मुताबिक बीसीसीआई ने विराट कोहली को कप्तानी छोड़ने के लिए 48 घंटों का समय दिया था.

टीम इंडिया में बुधवार को एक बड़ा बदलाव देखने को मिला, जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वनडे में नये कप्तान का ऐलान किया. बुधवार को बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लिमिटेड ओवर फॉर्मेट की कमान दे दी. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो विराट कोहली वनडे टीम की कमान नहीं छोड़ना चाहते थे. वो वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को लीड करना चाहते थे लेकिन बीसीसीआई के प्लान अलग थे. खबरों के मुताबिक बीसीसीआई ने विराट कोहली को कप्तानी छोड़ने के लिए 48 घंटों का समय दिया था.

BCCI ने कोहली को दिया 48 घंटे का वक्त

साढ़े 4 सालों तक टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले विराट कोहली को बीसीसीआई एक सम्मानजनक रास्ता देना चाहती थी लेकिन उन्होंने बोर्ड की बात नहीं मानी जिसके बाद उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया. कोहली की बर्खास्तगी के बारे में बीसीसीआइ के बयान में जिक्र भी नहीं किया गया, जिसमें सिर्फ कहा गया कि चयन समिति ने आगे बढ़ने के दौरान रोहित को वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीमों का कप्तान बनाने का फैसला किया है. कोहली ने बस यूं ही अपनी कप्तानी गंवा दी.

Also Read: IPL ने गूगल सर्च ट्रेंड में इस साल कोविन पोर्टल को पछाड़ा, शख्सीयत में नीरज चोपड़ा सबसे आगे

बीसीसीआइ और राष्ट्रीय चयन समिति ने कोहली को कप्तानी से हटा दिया, जिनकी महत्वाकांक्षा शायद 2023 वनडे विश्व कप में घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम की अगुआई करने की होगी. जिस क्षण भारत टी-20 विश्व कप के ग्रुप चरण से बाहर हुआ, कोहली को कप्तानी से हटाया जाना तय हो गया था. कोहली की कप्तानी का दौर खुद में एक शानदार दास्तां रहा है. महेंद्र सिंह धौनी ने अपने नेतृत्व में कोहली को तैयार किया और फिर जब उन्हें लगा कि समय आ गया, तो उन्होंने सफेद गेंद की जिम्मेदारी उन्हें सौंप दी. विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने 95 में से 65 मैच जीते और उनका जीत प्रतिशतक 68 फीसदी से ज्यादा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें