टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शनिवार को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को धन्यवाद दिया जिन्होंने खराब फॉर्म से जूझ रहे भारत के चैंपियन बल्लेबाज का समर्थन किया था. कोहली ने बाबर के ट्वीट के जवाब में कहा कि शुक्रिया. चमकते रहो और आगे बढ़ते रहो. शुभकामनाएं. बता दें कि कोहली पिछले तीन साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगा सके हैं.
विराट कोहली के खराब खराब फॉर्म की वजह से उन्हें टी-20 विश्व कप की टीम से बाहर करने की मांग उठने लगी है. वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 जुलाई से शुरू हो रही पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला नहीं खेलेंगे. बाबर ने कोहली के समर्थन में पिछले साल टी-20 विश्व कप के दौरान उनकी और अपनी तस्वीर ट्वीट करके लिखा था कि यह दौर भी बीत जायेगा. मजबूत रहो विराट कोहली.
Also Read: विराट कोहली के समर्थन में उतरे शोएब अख्तर, कहा- 70 इंटरनेशनल शतक खाला के आंगन में नहीं जड़े
बाबर आजम के बाद पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी विराट कोहली के समर्थन में खुलकर सामने आये. उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने 70 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े हैं, वह उन्होंने खाला के आंगन में नहीं बनाये हैं, बल्कि यह एक महान उपलब्धि है. किसी भी खिलाड़ी के जीवन में ऐसा दौर आता है. अख्तर ने कहा कि वे पाकिस्तानी होते हुए भी विराट को एक महान खिलाड़ी मानते हैं.
Thank you. Keep shining and rising. Wish you all the best 👏
— Virat Kohli (@imVkohli) July 16, 2022
शोएब अख्तर ने कपिल देव के उस बयान को नकार दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि जिस तरह आर अश्विन जैसे सीनियर गेंदबाज को टेस्ट टीम से बाहर किया जा सकता है, वैस विराट को भी टी-20 टीम से बाहर किया जाना चाहिए. हालांकि आज दिये एक बयान में कपिल ने कहा कि उनके कहने का यह मतलब नहीं था कि विराट को टीम से ड्रॉप कर देना चाहिए, बल्कि उन्हें आराम देना चाहिए.
Also Read: विराट कोहली पर फिर आया कपिल देव का बयान, कहा- कोहली को आत्मविश्वास वापस लाने की जरूरत
कपिल ने कहा कि विराट को घरेलू क्रिकेट खेलते हुए अपने खोए हुए आत्मविश्वास को जल्द से जल्द हासिल करना होगा. शोएब अख्तर ने विराट को सलाह देते हुए कहा था कि विराट को मैदान पर यह भूल जाना चाहिए कि वे कभी कप्तान थे. अब उन्हें केवल एक बल्लेबाज के तौर पर सोचना चाहिए और अपनी बल्लेबाजी पर ही ध्यान देना चाहिए.