11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Watch: विराट कोहली ने WTC फाइनल से पहले यशस्वी जायसवाल को दिये बैटिंग टिप्स, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

आईपीएल 2023 में शानदार बल्लेबाजी करने वाले राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया में मौका मिला है. वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टीम में हैं. नेट पर अभ्यास के दौरान विराट कोहली जायसवाल को बैटिंग टिप्स देते दिखे.

आईपीएल 2023 में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले यशस्वी जायसवाल को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. जायसवाल स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल हुए हैं. वह इंग्लैंड में टीम से जुड़ भी गये है और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ अभ्यास करते देखे गये हैं. इस दौरान विराट ने उन्हें कई बैटिंग टिप्स दिये. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आईपीएल में जायसवाल ने बनाये 625 रन

आईपीएल के 16वें संस्करण में कई युवा खिलाड़ी स्टार बनकर उभरे. जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, सुयश शर्मा जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों ने असाधारण प्रदर्शन किया. लेकिन राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. 21 वर्षीय इस बल्लेबाज ने सिर्फ 14 मैचों में 625 रन बनाये और आईपीएल के इस सीजन में ‘इमर्जिंग प्लेयर’ का पुरस्कार हासिल किया.

Also Read: कब और कहां देख सकेंगे WTC फाइनल का मुकाबला, भारत-ऑस्ट्रेलिया खिताबी भिड़ंत से पहले जानिए A to Z जानकारी
7 जून से खेला जायेगा WTC का फाइनल

डब्ल्यूटीसी का फाइनल सात जून से द ओवल में खेला जायेगा और जायसवाल अन्य खिलाड़ियों के साथ इग्लैंड पहुंच गये हैं. आईसीसी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें जायसवाल को नेट्स पर कुछ बड़े शॉट्स मारते देखा गया. वह स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की गेंद पर शॉट्स लगाते दिखे. जायसवाल ने बल्लेबाजी के उस्ताद विराट कोहली के साथ भी कुछ समय बिताया, जिन्होंने उन्हें विभिन्न प्रकार के शॉट्स पर कुछ टिप्स दिये.

सोशल मीडिया पर विडियो वायरल

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और प्रशंसकों ने इस पर कमेंट्स की झड़ी लगा दी. एक प्रशंसक ने लिखा, “किंग कोहली से सीख रहे जायसवाल – द बेस्ट!” एक अन्य प्रशंसक ने टिप्पणी की, “जायसवाल को बल्लेबाजी करते देखना क्लासिक है… क्रिकेट के सभी प्रारूपों में भारत के लिए अगली बड़ी चीज.” जायसवाल ने आईपीएल 2023 को पांच अर्धशतक और एक शतक के साथ सीजन के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में समाप्त किया. उनका 48 का शानदार औसत और 163 का जबरदस्त स्ट्राइक रेट था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें