स्टार बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इस बीच श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने उनका समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि विराट कोहली बेहतरीन खिलाड़ी हैं. वह लंबे समय से चली आ रही अपनी खराब फॉर्म से उबरने में सक्षम हैं. कोहली और पूर्ण फिटनेस हासिल करने वाले केएल राहुल ने एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्य टीम में वापसी की है. एशिया कप 2022 दुबई और शारजाह में 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच खेला जाएगा.
मुझे विराट पर पूरा भरोसा है: जयवर्धने
जयवर्धने ने आईसीसी रिव्यू के कार्यक्रम में कहा, ‘विराट अभी जिस दौर से गुजर रहे हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं. मेरा मानना है कि विराट के पास इस दौर से बाहर निकलने के लिए सभी साधन हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि वह इस खराब दौर से उबरने में सफल रहेंगे. फॉर्म अस्थायी होती है जबकि आपका कौशल स्थायी.’ अब आगामी एशिया कप में विराट कोहली पर सभी की नजरें रहेंगी. विराट ने अब तक 99 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 3308 रन बनाए हैं. वह इस फॉर्मेट में भारत के लिए 30 अर्धशतक भी लगा चुकें हैं.
खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं विराट
33 साल के विराट पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उन्होंने नवंबर 2019 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है. विराट इंग्लैंड दौरे में सभी फॉर्मेट की 6 पारियों में केवल 76 रन बना पाए थे. उन्होंने इस बीच पिछले साल स्थगित किए गए 5वें टेस्ट मैच, 2 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच और इतने ही टी20 में खेले थे. विराट को वेस्टइंडीज दौरे और जिंबाब्वे के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया था.
केएल राहुल क्रीज पर जितना समय बिताएंगे, उतना आत्मविश्वास बढ़ेगा: जयवर्धने
जयवर्धने ने केएल राहुल के बारे में कहा, ‘उन्हें जितना जल्दी मैच खेलने को मिलेंगे और क्रीज पर समय बिताएंगे तो उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा. यदि राहुल दमदार वापसी नहीं करते हैं तो रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत को पारी का आगाज करने के लिए भेजना चाहिए. पंत भले ही घरेलू स्तर पर पर्याप्त मौकों पर पारी की शुरुआत नहीं की हो लेकिन वह ऐसा करने में सक्षम है. वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करें आप उनका खेल नहीं बदल सकते. वह नैसर्गिक खिलाड़ी हैं और पारी का आगाज करने के लिए वह एक विकल्प हो सकते हैं.’