21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब अंजान लड़की के साथ डेट पर गए थें विराट, पांच मिनट के अंदर ब्लाइंड डेट से हुए फरार, देखें वीडियो

वायरल वीडियो में अनुषा को कोहली से कई सवाल पूछते हुए देखा जा सकता है और भारत के कप्तान (Virat Kohli) उसी अंदाज में जवाब देते हैं. इंटरव्यू के रैपिड-फायर राउंड में कोहली से कई सवालों के जवाब देते हैं.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का एक थ्रोबैक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कोहली का एमटीवी वीजे अनुषा दांडेकर एक प्राइवेट पार्टी में विराट कोहली इंटरव्यू लेती नजर आ रही हैं. इंटरव्यू में वीजे अनुषा दांडेकर के एक सवाल पर युवा कोहली को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि वह एक ब्लाइंड डेट पर गया था पर वह डेट महज पांच मिनट में ही खत्म हो गया था.

https://twitter.com/BiharKaLall/status/1348580204948586498
वायरल वीडियो में कोहली से पुछे गये कई सवाल 

वायरल वीडियो में अनुषा को कोहली से कई सवाल पूछते हुए देखा जा सकता है और भारत के कप्तान को उसीअंदाज में जवाब देते हैं. इंटरव्यू के रैपिड-फायर राउंड में कोहली से कई सवालों के जवाब देते हैं. इस रैपिड फायर राउंड में पूछे गये सवालों में था कि आपने सबसे तेज क्या खाया तो कोहली पेस्ट्री का नाम लेते हैं, अगला सवाल सबसे तेज शॉवर टाइम को लेकर होता है तो कोहली कहते हैं कि वह अब तक सबसे तेज 1.30 में नहाये हैं. वहीं विराट से सबसे तेज डेट का के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब हैरान करने वाला था.

Also Read: धौनी ने जब सुरेश रैना से कहा- मजा आएगा देख…रैना ने सुनाया माही के साथ IPL का 13 साल पुराना गुदगुदाने वाला किस्सा
जब ब्लाइंड डेट पर गए थें कोहली 

सबसे तेज डेज को लेकर पूछे गये सवाल पर कोहली ने कहा कि वह एक ब्लांइड डेट पर गये थे और वो डेट मजह पांच मिनट में ही खत्म हो गया. कोहली कुछ और सवालों के जवाब देते हैं, जिसमें वह बॉलीवुड अभिनेत्री को क्रिकेट खेलते देखना पसंद करेंगे और वह जेनेलिया डिसूजा को जवाब देते हैं क्योंकि वह ‘क्यूट’ हैं. अनुषा आगे कोहली से पूछती हैं कि खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में क्या चर्चा करते हैं और लॉकर रूम के कुछ रहस्य क्या हैं। कोहली का कहना है कि वे खेल से पहले घटिया बातें नहीं करते हैं.

वहीं अभी की बात करे तो विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है. इसके लिए टीम आज से ही मुंबई में बायोबबल में इंटर कर जाएगी. वहीं टीम 2 जून को इंग्लैंड पहुंचेगी, जहां पहले न्यूजीलैंड के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है तो वहीं जुलाई में मेजबान देश के साथ भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें