26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Most Searched Sportsperson: विराट कोहली, एमएस धोनी या नीरज चोपड़ा, किसे किया गया 2021 में सबसे अधिक सर्च

इंटरनेट में भी भारतीय खिलाड़ी सालों भर छाये रहे. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सबसे अधिक सर्च किये गये. याहू ने साल 2021 में सबसे अधिक सर्च किये गये खेल हस्तियों की सूची जारी कर दिया है.

Most Searched Sportsperson in 2021 भारतीय खेल के लिहाज से साल 2021 बेहद खास रहा. कोरोना महामारी की खौफ के बीच कई खेल स्पर्धाओं का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया. जिसमें आईपीएल 2021, टी20 वर्ल्ड कप 2021 और टोक्यो ओलंपिक 2020 सबसे अधिक चर्चा में रहे.

इंटरनेट में भी भारतीय खिलाड़ी सालों भर छाये रहे. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सबसे अधिक सर्च किये गये. याहू ने साल 2021 में सबसे अधिक सर्च किये गये खेल हस्तियों की सूची जारी कर दिया है. जिसमें विराट कोहली सबसे चोटी पर रहे.

Also Read: India vs New Zealand: विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ एक और शानदार रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

हालांकि विराट कोहली के सितारे 2021 में गर्दिश पर रहे. रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली के करियर में काफी उतार-चढ़ाव आये. इंग्लैंड दौरे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार के बाद उन्होंने आईपीएल 2021 पार्ट टू से पहले भारत की टी20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने का ऐलान किया, फिर आरसीबी की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की. इन घटनाओं के बाद उनके चाहने वाले उन्हें इंटरनेट पर जमकर सर्च किये.

Also Read: India vs South Africa: टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले विराट कोहली ने गिनायी समस्याएं

एमएस धोनी टॉप सर्च में नंबर दो पर

इंटरनेट में टॉप सर्च में महेंद्र सिंह धोनी नंबर दो पर रहे. एमएस धोनी ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन उनकी लोकप्रियता में थोड़ी भी कमी नहीं हुई है. आईपीएल में धोनी ने अपनी कप्तानी में इस साल चेन्नई सुपर किंग्स को चौथी बार चैंपियन बनाया, तो टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें बीसीसीआई ने टीम इंडिया का मेंटोर बनाया. हालांकि धोनी टी20 वर्ल्ड कप में अपना मैजिक नहीं दिखा पाये और टीम इंडिया पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गयी.

सचिन तेंदुलकर को गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने पछाड़ा

टोक्यो ओलंपिक 2020 में देश को एक मात्र गोल्ड मेडल दिलाने वाले भाला फेंक खिलाफ नीरज चोपड़ा के लिए साल 2021 बेहद खास रहा. गोल्ड मेडल जीतने के बाद उनकी लोकप्रियता अचानक बढ़ गयी. लाख रुपये की कमाई करने वाले नीरज चोपड़ा करोड़ों में खेलने लगे. इंटरनेट में नीरज चोपड़ा को लोगों ने जमकर सर्च किया और इसका नतीजा रहा कि गोल्डन ब्वॉय ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें