18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC T20 Rankings: बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में पहुंचे विराट कोहली, सूर्या को एक पायदन का नुकसान

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की शानदार पारी का फायदा उन्हें सीधा ICC T20 रैंकिंग में हुआ है. विराट अब टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव एक पायदान खिसक कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

ICC T20 Rankings: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया को जीत दिलायी. कोहली ने इस मैच में 53 गेंदों में नाबाद 82 रन की यादगार पारी खेली. इसी पारी बदौलत कोहली टी20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष 10 में शामिल हो गए. विराट कोहली अब टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

बल्लेबाजों की रैंकिंग में 9वें स्थान पर पहुंचे विराट कोहली

पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन की लाजवाब पारी के दम पर विराट कोहली 5 पायदान की छलांग लगाकर 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं. जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल हैं. इससे पहले कोहली को लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा था. वहीं पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 849 अंक के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज हैं. बता दें कि 23 अक्टूबर को टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ की. पाकिस्तान के 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर 4 विकेट से जीत दर्ज की.

Also Read: टी20 वर्ल्ड कप 2022: भारत-पाकिस्तान के बीच होगा फाइनल मुकाबला, शोएब अख्तर ने की भविष्यवाणी
तीसरे स्थान पर खिसके सूर्याकुमार यादव

वहीं न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे 831 अंक के साथ तीन पायदान चढ़कर सूर्यकुमार यादव की जगह दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. बता दें कि कॉनवे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 58 गेंदों पर नाबाद 92 रन की पारी खेली थी, जिससे न्यूजीलैंड ने मौजूदा चैंपियन को 89 रन से हराया था. वहीं सूर्यकुमार यादव के 828 रेटिंग अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं. सूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 गेंदों में सिर्फ 15 रन बनाए थे. जिसमें 2 चौके शामिल हैं. उनके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (799) और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम (762) का नंबर आता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें